Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से Tabu ने आज तक नहीं की शादी, Ajay Devgan ने किया खुलासा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 19 May 2019 11:28 AM (IST)

    Ajay Devgan reveal why Tabu is not getting married अजय देवगन ने इस बात का खुलासा किया है कि तब्बू ने अबतक क्यों शादी नहीं की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस वजह से Tabu ने आज तक नहीं की शादी, Ajay Devgan ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’(De De Pyar De) कल यानी 17 मई को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें अजय देवगन को अपनी बेटी की उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म तब्बू और अजय के अलावा रकुलप्रीत भी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ही स्टार फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी के बारे में बात करें तो ये बात सभी जानते हैं कि तब्बू और अजय बेस्ट फ्रेंड हैं। एक और सच्चाई ये भी है कि तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब्बू से अक्सर ये सवाल किया जाता है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की है। इसके जवाब में वो कहती हैं कि उन्हें कोई सही पार्टनर नहीं मिला, लेकिन अब अजय देवगन ने तब्बू की शादी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि क्यों वो शादी नहीं करना चाहती हैं। दरअसल, प्रमोशन के अजय ने बताया कि तब्बू को मेरे जैसा लड़का नहीं मिला इसलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की और वो कुवांरी हैं। हालांकि, ये अजय ने बात मज़ाक में कही थी।

    इसके अलावा अजय ने अपने और काजोल को लेकर एक खुलासा किया है। अजय ने बताया है कि जब वो किसी और लड़की को देखते हैं तो काजोल कैसे रिएक्ट करती हैं। अजय से पूछा गया कि जब उनकी पत्नी काजोल उन्हें दूसरी किसी महिला की तरफ देखते हुए पकड़ लेती हैं तो कैसे रिएक्ट करती हैं। अजय ने बताया कि अगर काजोल उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ती हैं तो वो उन्हें (अजय को) कोई कमेंट पास करती हैं जो कि कोई जोक होता। साथ ही अजय ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर काजोल को कोई ऐतराज नहीं है। वो अच्छी तरह जानती है कि इंडस्ट्री कैसे काम करती है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप