Shaitaan Ott Release Date: सिनेमा के बाद ओटीटी पर दहशत फैलाएगी अजय देवगन की 'शैतान' ? जानें कब होगी रिलीज
सिनेमा घरों में फिल्में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर देते हैं । ऐसे में अगर आर माधवन ( R. Madhavan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) को मई में दो महीने पूरे होंगे। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर माधवन (R. Madhavan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) पर्दे पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मूवी ने 31 मार्च तक 138.77 करोड़ की कमाई कर ली है।
फैंस बेसब्री से इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब अजय देवगन और आर माधवन के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है।
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने फिल्म की रिलीज से पहले शेयर किया Maidaan का नया वीडियो, दिखाई अपने खिलाडियों की झलक
जानें कब ओटीटी पर रिलीज होगी शैतान
अक्सर देखा जाता है कि सिनेमा घरों में फिल्में रिलीज होने के करीब दो महीने बाद मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर देते हैं। ऐसे में अगर शैतान की बात करे तो इसे मई में दो महीने पूरे होंगे। इसी बीच फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, शैतान 3 मई को ओटटीी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। अब 'शैतान' ओटीटी पर खौफ मचाने के लिए तैयार है।
किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
बीते दिनों खबर थी कि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में देखना होगा फिल्म मेकर्स कब इसकी घोषणा करते हैं।
वश का रीमेक है शैतान
साल 2023 की गुजराती फिल्म 'वश' रिलीज हुई थी, जिसका हिंदी रीमेक शैतान है। इस फिल्म को डायरेक्टर विकास बहल ने बनाया है। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी का रोल निभा रही हैं। वहीं आर माधवन विलेन रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शख्स अपनी सुपरनैचुरल पावर से बंधक बना लेता है। अब तक फिल्म ने 138.77 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।