Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai: फेस ऑफ सीन के बाद ऐश्वर्या और त्रिशा की वायरल हुई एक और तस्वीर, 'पीएस-1' के सेट पर ऐसे की मस्ती

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 06:40 PM (IST)

    Aishwarya Rai Trisha Krishnan Latest Viral Photo From The Sets of PS-1 दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब सेट से ऐश्वर्या राय और तृषा कृष्णन की तस्वीर सामने आई है।

    Hero Image
    Aishwarya Rai & Trisha Krishnan Latest Viral Photo From The Sets of PS-1, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aishwarya Rai & Trisha Krishnan Latest Viral Photo From The Sets of PS-1: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन इन दिनों मणिरत्नम द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के टीजर रिलीज के साथ ही दोनों ने जमकर सुर्खियों बटोरी थीं और इनके फेस ऑफ सीन के तो कई दिनों तक चर्चे हुए थे। अब पीएस- 1 के सेट से तृषा और ऐश्वर्या की एक और तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें दोनों को सेट पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या-तृषा की वायरल तस्वीर

    पीएस- 1 के सेट से तृषा कृष्णन ने अपनी और ऐश्वर्या की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सेल्फी में दोनों एक्ट्रेस की जुगलबंदी साफ देखी जा सकती है। इस तस्वीर में तृषा और ऐश्वर्या अपने रानी लुक में नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में ऐश्वर्या का निक नेम 'ऐश' लिखते हुए गले लगाने वाली इमोजी बनाई। यहां देखें दोनों की वायरल तस्वीर,

    फिल्म की कहानी

    पोन्नियन सेल्वन के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर एक बात साफ हो गई है कि यह 10वीं शताब्दी के चोल वंश के साम्रज्य की कहानी है। जो राजा की कुर्सी को लेकर राजनीति और संघर्ष को बयां करती है। ट्रेलर में बड़े-बड़े पानी के जहाज, हाथी-घोड़े और महलों को बेहद ही भव्य तरीके से दिखाया गया है। एक कहानी है राजकुमार अरुलमोझी वर्मन के शुरुआती जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा चोलन के रूप में जाने गए।

    फिल्म की स्टारकास्ट

    पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन , तृषा कृष्णन, विक्रम, जयराम रवि, कार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। जिसके पहले पार्ट यानी पीएस-1 को इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।  

    यहां भी पढ़ें- Urvashi Rautela 60 Lakh Rs Dress: उर्वशी रौतेला ने 60 लाख रुपये की पहनी ड्रेस, ट्रोल ने कहा- ऋषभ पंत भैया...

    Rashmika Mandanna: बिना पैंट पहने ही घर से निकलीं रश्मिका मंदाना, फैंस बोले- 'ये क्या बवाल है'

    comedy show banner
    comedy show banner