Cannes 2024: बालकनी में आराध्या के साथ ऐश्वर्या ने लिया धूप का मजा, एक्ट्रेस को देख बोले यूजर्स- चेहरे को क्या हुआ
Cannes 2024 ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक का इंतजार उनके हर फैन को रहता है। वह अपने लुक के लिए पसंद की जाएं या ट्रोल लेकिन उन पर से निगाहें हटा पाना मुश्किल सा लगता है। ऐश्वर्या के साथ ही उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल से मां-बेटी की कुछ तस्वीरों से सोशल मीडिया का बाजार गर्म है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का इंतजार हमेशा रहता है। एक्ट्रेस हर बार इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं। लुक के साथ उनकी वहां के दोस्तों और आराध्या के साथ कुछ रिलैक्स मोमेंट की फोटोज भी लोगों का ध्यान खींचती हैं।
ऐश्वर्या ने इस बार भी पहले और दूसरे दिन के लुक से लाइमलाइट बटोरी। कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कान्स में रहता है ऐश्वर्या का जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत से तमाम सेलिब्रिटीज आते हैं, लेकिन निगाहें ऐश्वर्या राय बच्चन पर ही टिकी रहती हैं। इस बार भी उनका कान्स लुक कुछ ऐसा रहा, जिस पर बात किए बिना लोग रह नहीं पाए। पहले दिन ब्लैक-गोल्डन गाउन में 'मिस वर्ल्ड' ने लाइमलाइट लूटी, तो दूसरे दिन शिमरी गाउन में उन्होंने स्टाइलिश एंट्री ली।
ऐश्वर्या-आराध्या की नई फोटो आई सामने
ऐश्वर्या की खूबसूरती की सभी तारीफ करते हैं। लेकिन कान्स फिल्म से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों ने उनके चेहरे पर कमेंट किया है। इसके साथ ही आराध्या पर भी कमेंट किया गया है।
लोगों ने चेहरे को लेकर कही ये बात
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये शहनाज हुसैन का यंगर वर्जन लग रही हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'आप राखी सावंत जैसी लग रही हो।' एक यूजर ने उनके खराब बोटोक्स ट्रीटमेंट पर कमेंट किया। फैंस का कहना है कि ऐश्वर्या और आराध्या का चेहरा पहले से फूल गया है।
इसके पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या की लुक के अलावा फ्रेंड Eva Longoria के साथ कुछ फोटोज सामने आई थीं। कान्स में अपनी फ्रेंड से मिल ऐश्वर्या की खुशी का ठिकाना नहीं था।
दोनों के चेहरे पर एक दूसरे से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Cannes 2024 के दूसरे दिन भी ऐश्वर्या का जलवा बरकरार, डेब्यू में स्टाइलिश एंट्री लेकर Kiara Advani ने भी जमाया रंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।