ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन की तस्वीर हुई वायरल, यूजर्स ने बेटी आराध्या को बताया मां की कार्बन कॉपी
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फैन्स मर मिटते हैं। जब भी वह कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो वह तुरंत ही वायरल हो जाती है ऐश्वर्या राय के बचपन की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों को बेटी आराध्या की याद आई।

नई दिल्ली, जेएनएन। मिस वर्ल्ड और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की लोग तारीफ करते नहीं थकते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव हैं, लेकिन वह जब भी अपनी कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं तो वह तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐश्वर्या की इस तस्वीर में आराध्या की झलक देखने को मिल रही है।
ऐश्वर्या राय बच्चन की विज्ञापन शूट की है ये तस्वीर
ऐश्वर्या राय बच्चन की ये थ्रोबैक तस्वीर एक विज्ञापन शूट की है। जिसमें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। यह एक पेंसिल का एड है, जिसमें ऐश्वर्या गाल पर एक पेंसिल के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने कॉलर वाली क्रीम शर्ट पहनी हुई है और बालों में क्रीम रंग का मैचिंग हेयर बैंड लगाया हुआ है। हमेशा की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन की यह मुस्कुराती हुई तस्वीर बहुत ही प्यारी लग रही है। ऐश्वर्या राय की यह तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुई, लोगों ने उनकी बेटी आराध्या बच्चन की तुलना उनसे करनी शुरू कर दी।
View this post on Instagram
मां ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं आराध्या
आराध्या बच्चन की उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना करते हुए फैन्स ने कमेंट में कहा कि आराध्या अपने घर के किसी और मेंबर पर नहीं बल्कि अपनी मां ऐश्वर्या पर गई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बात है, इनकी बेटी तो पूरी इनकी कार्बन कॉपी है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आराध्या बच्चन में उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन की छवि दिखती है। अन्य यूजर ने लिखा, 'वाऊ आराध्या बिलकुल अपनी मां की तरह ही है। फैन्स को ऐश्वर्या के बचपन की ये वायरल तस्वीर खूब पसंद आ रही है।
साल 2007 में हुई थी अभिषेक बच्चन से शादी
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के चार साल के बाद 2011 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या को जन्म दिया। ऐश्वर्या राय के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह मणिरत्नम की फिल्म 'पीएस-1' में नजर आएंगी। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी, जिसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म कल्कि के क्लासिक नॉवल पोन्नियिन सेल्वन का एडेप्टेशन है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।