Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai Cannes 2022 Red Carpet Look: ब्लैक फ्लोरल गाउन में ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर लगाई आग, लोगों ने किया ट्रोल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 07:42 AM (IST)

    Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2022 Red Carpet Look कान फिल्म फेस्टिवल 2022 बॉलीवुड के लिए बहुत खास रहने वाला है। पूरी तैयारी से वहां पहुंचीं दीपिका पादुकोण तमन्ना भाटिया जैसी हसिनाओं ने रेड कार्पेट पर आग लगा दी है। ऐश्वर्या के तो अब तक दो लुक सामने आ चुके हैं।

    Hero Image
    Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2022 Red Carpet Look (lovely_aishwarya)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2022 Red Carpet Look: बॉलीवुड की दिवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरी दिन रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे। ब्लैक रफल, फ्लोरल गाउन और न्यूड मेकअप में ऐश्वर्या हर तरफ बिजलियां गिरा रही थीं। ये साल कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के लिए बहुत खास रहने वाला है। पूरी तैयारी से वहां पहुंचीं दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया जैसी हसिनाओं ने रेड कार्पेट पर आग लगा दी है। ऐश्वर्या के तो अब तक दो लुक सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लुक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिंक सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स कैरी की थीं। इस बार रेड कार्पेट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक फ्लोरल गाउन सलेक्ट किया, जिसके साथ न्यूड मेकअप रखा। ऐश्वर्या का ये गाउन कई मायने में खास था। इसके फ्रंट से गाउन पर प्लंज नेकलाइन नजर आई। राइट साइड पर ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल लगे थे। तो वहीं, गाउन की लेफ्ट साइड में एक पूरी कली में फूल लगे दिखाई दिए। यहां देखें तस्वीरें...

    View this post on Instagram

    A post shared by Global Pageant Buzz (@globalpageantbuzz)

    इस ब्लैक गाउन के साथ ऐश्वर्या ने अपना लुक सिंपल रखा था, उन्होंने मिनिमल मेकअप किया। बालों को आगे की तरफ से बांधकर एक छोटा सा क्लचर लगाया। पैपराजी को ऐश्वर्या राय ने काफी पोज दिए। रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय का मुस्कुराता हुआ लुक फैंस का दिल चुरा गया। पर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें उनके मेकअप का अंदाज कुछ रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग ऐश को थोड़ा और अच्छा मेकअप करने की सलाह दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Global Pageant Buzz (@globalpageantbuzz)

    View this post on Instagram

    A post shared by @bollywoodarab.fc

    बता दें कि 18 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ है। दीपिका पादुकोण के साथ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर नजर आए। इसके साथ भी इस फेस्टिवल में अबतक तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, एआर रहमान और पूजा हेगड़े भी नजर आ चुके हैं। 17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के कई रंग सामने आने बाकी हैं।