Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की खबरों के बीच एक-साथ इवेंट में दिखे Abhishek-Aishwarya, सबकी बोलती हुई बंद

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 12:40 PM (IST)

    एक तरफ जहां पूरा सोशल मीडिया अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) के रिश्ते में चल रही अनबन की खबरों से भरा हुआ है। वहीं इस बीच कपल की एक फोटो ने सबकी मुंह पर ताला लगाने का काम किया है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    Hero Image
    साथ में नजर आए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। मीडिया में काफी लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। वहीं कपल को कई बार अलग-अलग स्पॉट किया गया जिसकी वजह से इस तरह की खबरों को और हवा मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विनिंग करते नजर आए अभिषेक-ऐश्वर्या

    अब हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी उनके साथ नजर आईं। फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा,'बहुत सारा प्यार।' इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर और अन्य हस्तियां भी मौजूद थे। फोटो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दोनों मुस्कुरा रहे थे। वहीं अभिनेत्री आयशा जुल्का ने पार्टी से और भी तस्वीरें साझा कीं हैं। दोनों ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आए।

    (Photo: Anu Ranjan Instagram)

    यह भी पढ़ें: 'चुप...' Amitabh Bachchan को आया गुस्सा, अभिषेक-ऐश्वर्या राय तलाक रूमर्स से जुड़े हैं तार?

    एक बेटी के पिता हैं अभिषेक बच्चन

    दोनों की शादी को 17 साल हो गए हैं और उनकी एक बेटी आराध्या है। हाल ही में, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या की देखभाल करने के लिए ऐश्वर्या के प्रति आभार व्यक्त किया था। अभिषेक ने कहा था कि ऐश्वर्या बेटी आराध्या का ख्याल रखती हैं इसलिए उन्हें अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने की आजादी मिली।

    (Ayesha Julka Instagram)

    अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया भाग्यशाली

    द हिंदू से बातचीत में अभिषेक ने कहा, “मेरे घर में मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं,लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह से देखते हैं। वे आपको थर्ड पर्सन के तौर पर नहीं बल्कि फर्स्ट पर्सन के तौर पर देखते हैं।”

    (Ayesha jhulka Instagram)

    ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन:पार्ट 2 में देखा गया था। वहीं अभिषेक की फिल्म आई वॉन्ट टू टाल्क हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। शूजीत सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। ये एक इमोशनल स्टोरी है जिसकी कहानी बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है।

    यह भी पढ़ें: आराध्या को याद कर इमोशनल हुए Abhishek Bachchan, शूजीत ने कहा - 'वो दिखाते नहीं लेकिन मुझे पता है'