Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नये साल में ऐश्वर्या बच्चन का धमाका, बनेंगी इस मशहूर फिल्म का हिस्सा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 01:19 PM (IST)

    फिल्म जज़्बा से वापसी करने के बाद ऐश्वर्या बच्चन ने सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में अलग अलग तरह के रोल किये। फन्ने खान में वो एक इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगी।

    नये साल में ऐश्वर्या बच्चन का धमाका, बनेंगी इस मशहूर फिल्म का हिस्सा

    मुंबई। करीब पांच साल तक बेटी आराध्या की अच्छी तरह से परवरिश करने के बाद ऐश्वर्या बच्चन बड़े परदे पर वापस आ चुकीं हैं और अपने अलग अलग तरह के किरदार से सभी की सरप्राइज़ भी दे रही हैं। अगले साल वो एक चौंकाने वाले रोल में आ सकती हैं, जो होगा सदाबहार अभिनेत्री नर्गिस दत्त का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को एक डार्क थ्रिलर के लिए अप्रोच किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म 1967 में आई 'रात और दिन ' की कहानी जैसी होगी। सत्येन बोस निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप कुमार, नर्गिस दत्त और फ़िरोज़ खान ने बेहतरीन रोल निभाया था। रात और दिन को भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में नर्गिस ने वरुणा नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनालिटी डिसॉडर से ग्रसित होती है। वो दिन में एक साधारण घरेलू महिला होती है और रात में कोलकाता की सड़कों पर निकल जाती है, क्लबों में नाचती है और सुबह सब भूल जाती है। नर्गिस दत्त को इसी फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। बताया जाता है कि ऐश को ये रोल प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर प्रोडक्शन की तरफ़ से दिया गया है। उनकी फिल्म फन्ने खान में इन दिनों ऐश लीड रोल में हैं। वैसे अभी तक ऐश की तरफ़ से इस बारे में सहमति नहीं मिली है। उनके हां करने के बाद सम्भवतः फिल्म की घोषणा की जायेगी और हो सकता है अगले साल फिल्म शुरू हो।

    यह भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा ने छीना दीपिका का ताज, इस टीवी वाली से हारीं आलिया-कटरीना

     

    फिल्म जज़्बा से वापसी करने के बाद ऐश्वर्या बच्चन ने सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में अलग अलग तरह के रोल किये। अनिल कपूर के साथ फन्ने खान में वो एक इंटरनेशनल सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner