Anupama की नंदिनी टीवी जगत छोड़ चली धर्म की राह पर, सना खान-जायरा वसीम के बाद अब अनघा भोसले का शोबिज से भरा मन
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अब तक कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं जिन्होंने अच्छा करियर होने के बावजूद सबको चौंकाते हुए इंजस्ट्री को छोड़ धर्म की राह पर जाने का फैसला लिया। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया जो टीवी शो अनुपमा में नजर आ रही थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों सीरियल की दुनिया में शो अनुपमा छाया हुआ है। अनुपमा का हर एक कैरेक्टर फैंस को खूब पसंद आता है, लेकिन अब शो से जुड़ी एक्ट्रेस अनघा अरविंद भोसले को लेकर एक चौंका देने वाली बात सामने आई है। अनघा सीरियल अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाते हुए नजर आती रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर दुनियादारी छोड़ धर्म की राह पर जाने की बात कही है।
अनघा अरविंद भोसले ने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें उनका बदला हुआ अवतार देख फैंस दंग है। वीडियो में अनघा शोबिज छोड़ भगवान श्रीकृष्ण की भक्त बनने की बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ धर्म की राह पर चलने का मन बना लिया है। अनघा ने अपने कई सारे वीडियो शेयर किए है जिनमें वे भजन गाते, आरती करते तो कभी ध्यान में लीन नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक सही चुनाव अच्छे के लिए सब कुछ बदल सकता है, तो उस कृष्ण भावना को हमेशा जिंदा रखें। सही चुनना मुश्किल है लेकिन अगर आप वास्तव में सही चुनना चाहते हैं, तो कृष्ण हर तरह से आपका मार्गदर्शन करेंगे!" यहां देखें अनघा का वीडियो,
View this post on Instagram
अनघा अरविंद भोसले से पहले भी कुछ एक्ट्रेसेस ने एक्टिंग की दुनिया छोड़ अध्यात्म की राह पर जाने का फैसला लिया था और सबको चौंका दिया था। इनमें बेहद ही बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार सना खान का नाम भी शामिल है। सना ने बिग बॉस में भाग लेने के साथ ही साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला था। इसके अलावा वह इंडस्ट्री में अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी। साल 2020 में सभी को चौंकाते हुए सना ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहते हुए इस्लाम की राह पर चलने की घोषणा की थी।
View this post on Instagram
सना के अलावा आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में नजर आ चुकी जायरा वसीम ने भी ऐसा ही फैसला किया था। जायरा ने साल 2019 में कहा था कि उन्हें फिल्म लाइन पसंद नहीं आ रही है क्योकि ये उन्हें अल्लाह से दूर ले जा रही है और इसलिए वे इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कर रही हैं।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।