Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर भोजपुरी: जब बजा ‘...लॉलीपॉप लागेलू’, थिरक उठे रितिक रोशन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jun 2018 05:49 PM (IST)

    रितिक के पिता राकेश रोशन ने भी कृष के अगले दो भाग को एक साथ बनाने की तैयारी कर ली है और संभवतः वो अगले साल इस फिल्म को शुरू करेंगे।

    सुपर भोजपुरी: जब बजा ‘...लॉलीपॉप लागेलू’, थिरक उठे रितिक रोशन

    मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर रितिक रोशन के कानों में जब भी संगीत सुनाई देता है वो अपने को रोक नहीं पाते। ऐसा ही कुछ हुआ उनकी फिल्म सुपर 30 की शूटिंग के दौरान जब रितिक सुपरहिट भोजपुरी गाने पर झूम कर नाचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सुपरहिट गाना है, ‘लॉलीपॉप लागेलू...’ जो है सिंगर-एक्टर पवन सिंह का। जानकारी के मुताबिक रितिक इन दिनों बिहार में कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बन रही फिल्म सुपर 30 की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनकी शूटिंग राजस्थान के सांभर इलाके में चल रही थी और उसके बाद वाराणसी में शुरू होगी। जिस दिन राजस्थान की शूटिंग का आख़िरी दिन था उस दिन रितिक ने सबको चौंका दिया। रितिक इस पूरी शूटिंग में 30 कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं, जो फिल्म की कहानी के मुताबिक उनकी कोचिंग के स्टूडेंट होते हैं।बताते हैं कि ऑफ डे होने के बाद भी रितिक ने सबको तब सरप्राइज़ कर दिया।

    दरअसल शूटिंग के एक दिन बाद के लिए इन कलाकारों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसकी रिहर्सल वो कई दिन से कर रहे थे। हर कोई अपनी कला का हुनर कविता, डांस या गाने गा कर रहा था, तभी रितिक वहां पहुंच गए। और इसके बाद वहां मौजूद लोगों के आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा जब रितिक ने लॉलीपॉप लागेलू गाने पर जमकर ठुमके लगाने शुरू किये। हालांकि इस बात की सावधानी रखी गई कि इसे सार्वजानिक न किया जाय। रितिक ने जमकर डांस किया। फिल्म सुपर 30 को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रितिक के किरदार को कई सारी ज़मीनी हकीकतों से गुजरना पड़ता है।

    इस फिल्म के बाद रितिक को यशराज की फिल्म में काम करना है, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर हैं। रितिक के पिता राकेश रोशन ने भी कृष के अगले दो भाग को एक साथ बनाने की तैयारी कर ली है और संभवतः वो अगले साल इस फिल्म को शुरू करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Box Office: सलमान की रेस 3 पहले वीकेंड में बम्पर, दूसरे में फिसड्डी