Move to Jagran APP

सांसद बनने के बाद अभिनेत्री नुसरत जहां बनेंगी दुल्हनिया, जल्द करेंगी शादी

Loksabha Election 2019 में Trinamool Congress से बंगाल की बशीरहाट सीट से जीतने वाली अभिनेत्री नुसरत जहां जल्द शादी करेंगी।

By Rahul soniEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 08:14 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 08:24 AM (IST)
सांसद बनने के बाद अभिनेत्री नुसरत जहां बनेंगी दुल्हनिया, जल्द करेंगी शादी
सांसद बनने के बाद अभिनेत्री नुसरत जहां बनेंगी दुल्हनिया, जल्द करेंगी शादी

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस नुसरत जहां Nusrat Jahan सांसद बन चुकी हैं। मोदी लहर के बीच नुसरत ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस Trinamool Congress से बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा और जीत गईं। अब नुसरत को लेकर नई खबर आ रही है कि वे जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 

loksabha election banner

जी हां, सांसद बनने के बाद अब नुसरत जहां जल्द दुल्हनिया बनेंगी। अभिनेता ने नेता बनी नुसरत ने अपनी शादी को लेकर खुद जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। नुसरत बहुत जल्द कोलकाता बेस्ड बिज़नसमैन निखिल जैन से शादी रचाने जा रही हैं। यह शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसका आयोजन इस्तांबुल में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कोलकाता में नुसरत के घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

 

View this post on Instagram

When reality is finally better than ur dreams, the best thing to hold on to in life... is each other..!! @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

नुसरत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका रिंग नजर आ रही है और उनका हाथ किसी ने थाम रखा है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'जब आखिरकार सच सपने से बेहतर हो, जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना।' ... और यह पोस्ट उनकी शादी की खबर को कन्फर्म करती है।

लोकसभा चुनाव 2019 केे नतीजे आने के बाद से ही नुसरत चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि उनकी चर्चा उनकी जीत से ज्यादा एक फोटो को लेकर रही है। दरअसल, सोमवार को नुसरत तृणमूल कांग्रेस की एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ पहली बार वे संसद पहुंचीं थीं। संसद के बाहर खड़े होकर उन्होंने कुछ फोटो क्लिक करवाईं जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। किसी ने उन्हें संसद को फिल्म सेट ना समझने की सलाह दी थी तो किसी ने संसद में उनके वेस्टर्न कपड़े पहनकर जाने पर आपत्ति जताई थी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.