Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी दुल्हन Kriti Kharbanda को लेकर मुंबई पहुंचे Pulkit Samrat, सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस

    बुधवार 20 मार्च को पुलकित सम्राट ( Pulkit Samrat ) अपनी दुल्हन कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda ) को लेकर मुंबई पहुंचे । इस कपल ने 15 मार्च को मानेसर स्थित ग्रैंड आईटीसी भारत रिजॉर्ट में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी । इस मौके पर नई नवेली दुल्हन कृति खरबंदा लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट में नजर आई ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 20 Mar 2024 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Photo Credit Instagram)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने 15 मार्च को मानेसर स्थित ग्रैंड आईटीसी भारत रिजॉर्ट में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। कुछ महीने पहले कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई की थी और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। अब शादी के लगभग पांच दिन बाद दोनों मुंबई लौट हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kriti Kharbanda और पुलकित सम्राट पर चढ़ा 'इश्क का रंग', अपनी दुल्हनिया के हाथों पर मेहंदी लगाता दिखा एक्टर

    मुंबई पहुंचे पुलकित और कृति

    बुधवार को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बाद पहली बार मुंबई आए हैं। इस दौरान कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। कपल के चेहरे शादी वाला ग्लो साफ देखा जा रहा है। 

    कृति खरबंदा का लुक

    इस मौके पर नई नवेली दुल्हन कृति खरबंदा लाइट पिंक कलर के अनारकली सूट पहने नजर आई। इस दौरान सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ा, गले मंगलसूत्र पहने नजर आई। तो वहीं, पुलकित ने इस दौरान ब्लू कलर के कुर्ता पजामे में नजर आए।

    ससुराल में हुआ था एक्ट्रेस का जोरदार स्वागत

    शादी के बाद कृति खरबंदा का अपने ससुराल में जोरदार स्वागत हुआ था। नई बहू के आने की खुशी ने एक्टर के परिवार वालों ने बैंड बाजे से कृति का गृह प्रवेश करवाया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने भी खूब डांस किया था।

    पहली रसोई में बनाया था हलवा

    एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई में हलवा बनाया था। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली रसोई की झलकियां शेयर की थी और लिखा था, "मेरी पहली रसोई।"

    मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर

    मुंबई आने से पहले इस कपल इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की भी फोटोज शेयर की थी, जिसमें पुलकित दिल खोलकर नाचते दिखाई दिए। इतना ही नहीं खुद एक्टर ने अपनी पत्नी के हाथों पर मेहंदी भी लगाई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति फिल्म 'रिस्की रोमियो' में नजर आएंगी। तो वहीं, एक्टर के प्रोजेक्स को लेकर भी खुलासा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें-  Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की नई तस्वीर आई सामने, साड़ी में खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस