Indian Idol 11: नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण की शादी को लेकर अब किया ये खुलासा
Neha Kakkar on Aditya Narayan wedding आदित्य के पिता उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण झा के साथ इस बात की घोषणा की थी आदित्य की नेहा से शादी होनेवाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण के साथ पब्लिसिटी स्टंट के लिए शादी करने वाली नेहा कक्कड़ ने कहा है कि आदित्य नारायण इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने कहा है, ‘आदित्य बहुत अच्छा लड़का है। उसके पास गोल्डन हार्ट है और मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मेरा प्यारा दोस्त इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की शादी करने जा रहा है। मैं उसे खुशियों के साथ शुभकामनाएं देती हूं।’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि दोनों की शादी तब से खबरों में थी जब आदित्य के पिता और गायक उदित नारायण अपनी पत्नी दीपा नारायण झा के साथ शो पर आए और उन्होंने इस खबर की घोषणा की कि आदित्य की नेहा से शादी होनेवाली हैं। नेहा के माता-पिता भी मंच पर आए और इस बात को मान गये। नेहा के साथ शो को जज करने वाले विशाल ददलानी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए 'वेडिंग' एपिसोड के लिए खास प्रोमो शूट कर सस्पेंस को और बढ़ा दिया था।
View this post on Instagram
उदित ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि शादी वास्तव में रेटिंग बढ़ाने के लिए एक नौटंकी थी। इस बारे में बताते हुए उदित नारायण ने कहा था, ‘आदित्य हमारा इकलौता बेटा है। हम उसके शादी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अगर ये शादी की अफवाहें सच होतीं, तो मैं और मेरी पत्नी दुनिया के सबसे खुश माता-पिता होते लेकिन आदित्य ने इसे हमारे साथ शेयर नहीं किया है।’
View this post on Instagram
हालांकि उन्होंने यह भी चाहा कि काश नकली शादी असली होती। उदित ने आगे कहा, ‘मुझे संदेह है कि नेहा के साथ इस लिंक-अप और शादी की अफवाहें सिर्फ इंडियन आइडल की टीआरपी बढ़ाने के लिए हैं, जहां वह एक जज है और मेरा बेटा एंकर है। काश शादी की अफवाह सच होती। नेहा एक अद्भुत लड़की है। हम उसे अपनी बहू के रूप में प्यार करते।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।