Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aankh Micholi: 'तूफ़ान' के बाद परेश रावल और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फ़िल्म, पोस्टर पर बड़े से चश्मे का क्या है राज़?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 12:42 PM (IST)

    फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट को फीचर किया गया है मगर जो बात ध्यान खींचती है वो है सबसे आगे रखा बड़ा सा चश्मा जो मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की याद दिलाता है।

    Hero Image
    poster of aankh micholi with star cast. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार के साथ ओएमजी- ओह माई गॉड और अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट बना चुके उमेश शुक्ला अब आंख मिचौली लेकर आ रहे हैं। यह कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर लीड रोल्स में हैं। इनके अलावा परेश रावल, शरमन जोशी, विजय राज़, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार फ़िल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। सोमवार को फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक जारी किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेश रावल ने फ़िल्म का फ़र्स्ट लुकर शेयर करके लिखा- यह चीटिंग नहीं, सेटिंग है। अपनी अगली फ़िल्म आंख मिचौली का फ़र्स्ट लुक पेश कर रहा हूं। इतनी ज़बरदस्त स्टाक कास्ट के साथ इस मज़ेदार एंटरटेनर का हिस्सा बनने पर गर्व है।

    फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर फ़िल्म की पूरी स्टार कास्ट को फीचर किया गया है, मगर जो बात ध्यान खींचती है वो है सबसे आगे रखा बड़ा सा चश्मा, जो मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की याद दिलाता है। चश्मे के फ्रेस पर फूलों से सजावट की गयी है, जैसे किसी घर का प्रवेश द्वार हो।

    चश्मे के दोनों लेंसों में एक घर की तस्वीर है। एक लेंस में रात है तो दूसरे में दिन है। सारे किरदार अलग-अलग पोज़ दे रहे हैं और इशारे कर रहे हैं। कुछ डांस करने के पोज़ में हैं। वहीं, फ़िल्म की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर चुप रहने का संकेत दे रही हैं। फ़िल्म की रिलीज़ डेट अभी बतायी गयी नहीं है, मगर ट्वीट में लिखी एक लाइन (Eyeconic Wedding Of The Year) से लगता है कि इसी साल रिलीज़ होगी। 

    बता दें, परेश रावल और मृणाल ठाकुर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई फ़िल्म तूफ़ान में पिता-बेटी के किरदार में नज़र आ चुके हैं। अब 23 अप्रैल को रिलीज़ हो रही प्रियदर्शन की कॉमेडी फ़िल्म हंगामा 2 में भी परेश अहम किरदार में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में मीज़ान और प्रणिता सुभाष मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि परेश रावल के अलावा शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव, आशुतोष राणा प्रमुख किरदारों में नज़र आएंगे।