नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: फिल्म पठान शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 12 दिनों में ही देश में 429.9 करोड़ रुपए तो वहीं वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 4 साल बाद किंग खान की ये बड़े पर्दे पर बड़ी वापसी है। इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। अब शाहरुख ने फिल्म की इतनी बड़ी सक्सेस के बाद अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के लिए नोट लिखा है।

शाहरुख ने पोस्ट किया शेयर

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किंग खान ने सेल्फी पिक्चर शेयर की है। इस पिक्चर में व्हाइट टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर सूर्य की किरणें आती नजर आ रही हैं। इस सेल्फी के साथ शाहरुख ने लिखा, 'सूरज अकेला है….वो जलता है…और अंधेरे से निकलकर फिर से चमकने के लिए आता है। पठान पर सूरज को चमकने देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

4 साल बाद हुई बड़े पर्दे पर वापसी

पठान शाहरुख खान का एक बड़ा कमबैक मानी जा रही है। इससे पहले किंग खान अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। जिसके बाद पठान से उनकी इंडस्ट्री में बड़ी वापसी मानी जा रही है। पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। महज 12 दिनों में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है।

जॉन के साथ पहली बार नजर आए शाहरुख

फिल्म 'पठान' में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन की तिकड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन विलेन बने थे। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kuch Kuch Hota Hai रिजेक्ट करने के लिए करण जौहर रवीना टंडन से अब भी नाराज, काजोल से था कॉम्पिटिशन

यह भी पढ़ें: Jija Dure Se God Lagi: अक्षरा सिंह ने होली से पहले ही मचाया गदर, वायरल हुआ 'जीजा जी दूर से गोड़ लागी'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस की विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान ने किया विनर का खुलासा, नाम सुन शिव को लगेगा तगड़ा झटका

Edited By: Priyanka Joshi