Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एनिमल' की सक्सेस के बाद Ranbir Kapoor का दिखा नया लुक, मम्मी नीतू संग एयरपोर्ट पर आए नजर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:56 AM (IST)

    Ranbir Kapoor New Look फिल्म ‘एनिमल’ में रणविजय का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नया लुक देखने को मिला। एक्टर लंबे समय के क्लीन शेव लुक में नजर आए । एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने हुए दिखे। इस दौरान मम्मी नीतू कपूर भी नजर आई ।

    Hero Image
    रणबीर कपूर का नया लुक (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Ranbir Kapoor New Look: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं।  फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच रणबीर कपूर देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां उनका नया लुक देखने को मिला।  पर्दे पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर का नया लुक

    फिल्म ‘एनिमल’ में रणविजय का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर का मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नया लुक देखने को मिला। एक्टर लंबे समय के बाद क्लीन शेव लुक में नजर आए। एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने हुए दिखे, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन लॉन्ग कोट कैरी किया था। इस दौरान उनकी मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर भी दिखाई दी।

    यह भी पढ़ें- Animal: 'अबरार' बनने के लिए बॉबी देओल ने दिन-रात कर दिए थे एक, रणबीर ने भी खूब बहाया था पसीना, देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    एनिमल ने कमाए इतने करोड़

    एनिमल को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। ये फिल्म हिंदी-तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने 12 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 458 करोड़ की कमाई कर डाली है। एनिमल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी भारतीय फिल्म रही है।

    एक्टर की आने वाली फिल्म

    एनिमल के बाद रणबीर कपूर जल्द 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' में नजर आएंगे। बीते दिनों रणबीर कपूर ने जूम चैट पर फैंस संग बातचीत में बताया था कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। हम हर समय इस पर काम कर रहे हैं। अभी पिछले हफ्ते ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी।

    यह भी पढ़ें- Animal: न्यूयॉर्क में छाई रणबीर कपूर की फिल्म, टाइम्स स्क्वायर पर एनिमल का कब्जा, Arjan Vailly ने बनाया रिकॉर्ड

    आने वाला पार्ट 2 पहले पार्ट से 10 गुना बड़ा है।  'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की शूटिंग साल 2024 के अंत या फिर साल 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।  इसके अलावा रणबीर का नाम  फिल्म 'रामायण' में भी जुड़ रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।