सोनू सूद के बाद अब स्वरा भास्कर भी मदद के लिए आईं आगे, प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भेज रही हैं घर
ट्विटर पर उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मुहिम में लग गई हैं। वह भी अब घरों से बाहर फंसे लोगों को ...और पढ़ें

नई दिल्ली,जेएनएन। सोनू सूद इस वक्त लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। वह घरों से दूर शहरों में फंसे प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वह, बस और हवाई जहाज के माध्यम से प्रवासी मजूदरों को निःशुल्क घर भेज रहे हैं। ट्विटर पर उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मुहिम में शामिल हो गई हैं। वह भी अब घरों से बाहर फंसे लोगों को उनके होमटाउन भेजने का काम कर रही हैं।
गुजरात में फंसे छात्रों की मदद
क़ासिम नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर को बताया कि गुजरात में असम के 100 से ज्यादा छात्र करीब 2 महीने से फंसे हुए हैं। उन्हें घर जाने का इंतज़ाम कर दें, तो मेहरबानी होगी। इस पर स्वरा ने उनसे उनका डिटेल मांगा। यही, नहीं इसके अलावा दिल्ली से भी कई लोगों को स्वरा अपने गांवों और घरों की ओर भेजने का प्रबंध कर रही हैं।
https://t.co/Q4tz98vJjt" rel="nofollow पर apply करें, काफ़ी आसानी से पास बन जाता है। 🙏🏽 https://t.co/pYB2XIQecG" rel="nofollow
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020
This message made me smile! 😍 yayyyeeee! बहुत अच्छा लगा पढ़ कर ! सुरक्षित रहिए, घर पर सबको नमस्ते। 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 @dilipkpandey pic.twitter.com/AIMIDLoM46
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020
नाम और कांटैक्ट नम्बर भेजिए भैय्या। https://t.co/o2QWlumBgp" rel="nofollow
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020
जहां नहीं पहुंच पा रहे हैं सोनू सूद, उनकी मदद कर रही हैं स्वरा
दरअसल, प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सोनू सूद ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लेकिन हाल में उन्होंने लोंगों से ट्वीट करके माफ़ी भी मांगी थी कि वह सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में स्वरा उन लोगों की मदद कर रही हैं, जिन्हें सोनू सूद की टीम रिप्लाई नहीं कर पा रही है। जैसे सागर कुमार ने सोनू सूद को टैग करके ट्वीट किया कि वह सोनू रिप्लाई कर दीजिए। 56 दिनों से दिल्ली में फंसा हुआ हूं। अपने घर छपरा जाना है। इस पर स्वरा ने रिप्लाई करते हुए सागर से उनका डिटेल लिया।
Apna contact/ mobile number bhejo bhaiyya! https://t.co/sWXcpA11xi" rel="nofollow
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020
Send you contact no. https://t.co/BE9J5nssJc" rel="nofollow
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020
पैदल जाने वालों चप्पल दे रही हैं स्वरा
इन सबके बावजूद कई ऐसे प्रवासी मजदूर हैं, जो पैदल ही घरों की ओर पलायान कर रहे हैं। यह काफी मार्मिक दृष्य है कि वह लगातार एक लंबा सफ़र तय कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग बीच रास्ते में इन मजदूरों के लिए खाने और पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं। शेफ़ विकास खन्ना भी ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एनडीआरएफ टीम द्वारा बाटे जा रही राहत सामग्री में चप्पलों की आवश्यकता बताई। इस पर भी मदद के लिए स्वरा तुरंत आगे आईं। इसके अलावा वह अपने स्तर भी प्रवासी मजूदरों को पैरों में चप्पल देने का काम कर रही हैं।
Hey Vikas.. I’m emailing you.. https://t.co/Se1CbQfZZK" rel="nofollow
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 31, 2020

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।