Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद के बाद अब स्वरा भास्कर भी मदद के लिए आईं आगे, प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भेज रही हैं घर

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 12:40 PM (IST)

    ट्विटर पर उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मुहिम में लग गई हैं। वह भी अब घरों से बाहर फंसे लोगों को ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोनू सूद के बाद अब स्वरा भास्कर भी मदद के लिए आईं आगे, प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भेज रही हैं घर

     नई दिल्ली,जेएनएन। सोनू सूद इस वक्त लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। वह घरों से दूर शहरों में फंसे प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वह, बस और हवाई जहाज के माध्यम से प्रवासी मजूदरों को निःशुल्क घर भेज रहे हैं। ट्विटर पर उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मुहिम में शामिल हो गई हैं। वह भी अब घरों से बाहर फंसे लोगों को उनके होमटाउन भेजने का काम कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में फंसे छात्रों की मदद

    क़ासिम नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर को बताया कि गुजरात में असम के 100 से ज्यादा छात्र करीब 2 महीने से फंसे हुए हैं। उन्हें घर जाने का इंतज़ाम कर दें, तो मेहरबानी होगी। इस पर स्वरा ने उनसे उनका डिटेल मांगा। यही, नहीं इसके अलावा दिल्ली से भी कई लोगों को स्वरा अपने गांवों और घरों की ओर भेजने का प्रबंध कर रही हैं। 

    जहां नहीं पहुंच पा रहे हैं सोनू सूद, उनकी मदद कर रही हैं स्वरा

    दरअसल, प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सोनू सूद ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। लेकिन हाल में उन्होंने लोंगों से ट्वीट करके माफ़ी भी मांगी थी कि वह सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में स्वरा उन लोगों की मदद कर रही हैं, जिन्हें सोनू सूद की टीम रिप्लाई नहीं कर पा रही है। जैसे सागर कुमार ने सोनू सूद को टैग करके ट्वीट किया कि वह सोनू रिप्लाई कर दीजिए। 56 दिनों से दिल्ली में फंसा हुआ हूं। अपने घर छपरा जाना है। इस पर स्वरा ने रिप्लाई करते हुए सागर से उनका डिटेल लिया। 

    पैदल जाने वालों चप्पल दे रही हैं स्वरा

    इन सबके बावजूद कई ऐसे प्रवासी मजदूर हैं, जो पैदल ही घरों की ओर पलायान कर रहे हैं। यह काफी मार्मिक दृष्य है कि वह लगातार एक लंबा सफ़र तय कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग बीच रास्ते में इन मजदूरों के लिए खाने और पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं। शेफ़ विकास खन्ना भी ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एनडीआरएफ टीम द्वारा बाटे जा रही राहत सामग्री में चप्पलों की आवश्यकता बताई। इस पर भी मदद के लिए स्वरा तुरंत आगे आईं। इसके अलावा वह अपने स्तर भी प्रवासी मजूदरों को पैरों में चप्पल देने का काम कर रही हैं।