Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा के बाद Shibani Kashyap का बॉलीवुड पर हमला, कहा- इंडस्ट्री में कैंप, नहीं देते दूसरों को मौका

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 04:32 PM (IST)

    Shibani Kashyap On Bollywood Camp शिबानी कश्यप ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें हाशिए पर धकेल दिया था और उन्हें गाने और संगीत बनाने के लिए रास्ते ढूंढने पड़े।

    Hero Image
    Shibani Kashyap On Bollywood Camp: शिबानी कश्यप कहती हैं, 'बॉलीवुड में कैंप है।'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shibani Kashyap On Bollywood Camp: गायक कंपोजर शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में कैंप है और उनके अपने सिंगर होते हैं। शिबानी कश्यप बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुकी है।

    शिबानी कश्यप ने 5 वर्ष पहले किसी फिल्म के लिए गाना गाया है

    शिबानी कश्यप ने 5 वर्ष पहले किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाया है। वह अपने आपको लाइव शो और कंसर्ट के माध्यम से बिजी रखती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह काम मांगने के बजाय करने में ज्यादा विश्वास रखती हैं। शिबानी कश्यप फिल्म इंडस्ट्री में गाना गाने के लिए तैयार हैं लेकिन वह किसी ऐसे दरवाजे को नहीं खटखटाना चाहती, जो खुलते ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिबानी कश्यप ने कहा, 'बॉलीवुड में कैंप है, किसी और की एंट्री नहीं है' 

    इस बारे में बताते हुए शिबानी कश्यप कहती हैं, 'बॉलीवुड में कैंप है। उन्होंने गायकों और संगीतकारों को तय कर रखा है, वहां किसी और की एंट्री नहीं है, तो मुझे लगता है ऐसी जगह जाने का कोई मतलब नहीं है। मैं चाहती हूं मेरा संगीत लोग सुने और उसे दर्शकों का प्यार मिले। वह वैसे भी हो रहा है।' 

    शिबानी कश्यप का गाना 'सजना आ भी जा' काफी फेमस हुआ था

    शिवानी कश्यप 44 वर्ष की है। उन्होंने हाल ही में उज्बेकिस्तान में एक डिप्लोमेटिक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म किया है। शिबानी कश्यप का गाना 'सजना आ भी जा' काफी फेमस हुआ था। यह वैसे भी होता है 2 फिल्म का था। यह फिल्म 2003 में आई थी। शिबानी कश्यप ने यह भी कहा कि म्यूजिक जायंट इस इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं। वे तय करते हैं कि किसे मौका मिलेगा।

    'मुझे लगा किसी कैंप का हिस्सा बनना होगा, तभी आगे बढ़ पाऊंगी'

    जब शिबानी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने आपको हाशिए पर धकेला हुआ पाया है। इस पर वो कहती है, 'हमेशा, मेरा पहला गाना 'हो गई है मोहब्बत' बहुत सुपरहिट था। इसके बाद मुझे लगा कि अब मुझे कोई रोक नहीं सकता। मुझे लगा मेरी यात्रा आसान होगी लेकिन मैं गलत थी। मुझे बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मुझे लगा कि किसी कैंप का हिस्सा बनना होगा, तभी मैं आगे बढ़ पाऊंगी।' 

    'मुझसे काम क्यों मांग रही हो'

    शिबानी ने यह भी कहा कि एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में महिला का गायक होना, अपने आपमें एक चुनौती है। वह कहती हैं, 'कई लोगों को यह बात हजम नहीं होती थी कि दिल्ली की लड़की अकेले सब कुछ कर रही है। मैंने कई म्यूजिक डायरेक्टर से काम मांगा। वह मुझे कहते थे कि अरे आप तो खुद अपना गाना बना रही हो, मुझसे काम क्यों मांग रही हो।' 

    शिबानी कश्यप अपने काम को लेकर काफी खुश हैं

    शिबानी कश्यप अपने काम को लेकर काफी खुश हैं। वह कहती है, 'कॉन्सर्ट और म्यूजिक कार्यक्रम के अलावा मैं करीब प्रेस्टीजियस भी महसूस करती हूं। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे इस पर गर्व है।'