पैडमैन के बाद अब जॉन अब्राहम का 'परमाणु' अटैक भी हो गया पोस्टपोन, ये है फाइनल डेट
जॉन ने कहा कि रियल लाइफ इवेंट्स पर बनी फ़िल्मों में काम करना अपने आप में एक चेलेंज है, लोगों को यह आसान लगता है मगर, रियल केरेक्टर और घटनाओं को उसी तरह दिखाना काफी मुश्किल होता है।
मुंबई। बॉलीवुड फ़िल्मों में इन दिनों फ़िल्मों का पोस्टपोन होना मानो एक ट्रेंड सा बन गया है। हालांकि, इनकर पोस्टपोन होने के पीछे कई कारण होते हैं। जैसे, संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावत' जो 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली थी और अब 25 जनवरी को रिलीज़ होगी और इस वजह से अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म 'पैड मैन' की रिलीज़ डेट 25 जनवरी से 9 फरवरी कर दी। अब अपनी फ़िल्म के रिलीज़ डेट बदलने की लिस्ट में जॉन अब्राहम भी शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें कि जॉन की आने वाली फ़िल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' की रिलीज़ को बस तारीख़ पर तारीख़ मिले जा रही है। यह फ़िल्म पहले 3 नवम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी फिर इसकी डेट बदल कर 8 दिसम्बर की। यही नहीं फ़िल्म के नए पोस्टर के साथ इसकी नई रिलीज़ डेट रिलीज़ की गई और अब एक बार फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। जॉन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अब उनकी फ़िल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' 2 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें: कलाकार के हाव भाव से एेसे पता चल जाता है कि फिल्म अच्छी है या नहीं - शाहिद कपूर
#JAEntertainment and #Kriarj will release #Parmanu on March 2nd 2018!! The most explosive trailer to be launched soon!!! @kriarj @johnabrahament
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 19, 2018
अपनी इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस तरह की रियलेस्टिक फ़िल्मों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और वो इस फ़िल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। जॉन ने कहा कि रियल लाइफ इवेंट्स पर बनी फ़िल्मों में काम करना अपने आप में एक चेलेंज है, लोगों को यह आसान लगता है मगर, रियल केरेक्टर और घटनाओं को उसी तरह दिखाना काफी मुश्किल होता है। 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' 1998 में इंडियन आर्मी द्वारा किये गए न्यूक्लियर बम टेस्ट की कहानी है। इस फ़िल्म में जॉन के साथ डायना नज़र आनेंगे। इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं 'तेरे बिन लादेन', 'द शौकीन्स' जैसी फ़िल्मों को डायरेक्ट करने वाले अभिषेक शर्मा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।