नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Dutt To Play The Villain In Vijay's Thalapathy 67: केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त के हाथ एक और साउथ फिल्म लगी है। केजीएफ 2 में संजय ने अधीरा बनकर लोगों को इंप्रेस किया था। अब उन्होंने तमिल फिल्म थलपति 67 में खूंखार विलेन बनकर एंट्री ली है।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में संजय का डेब्यू

संजय दत्त बॉलीवुड और कन्नड़ फिल्मों के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। थलपति 67 में विजय लीड रोल में नजर आएंगे, जिनका सीधा मुकाबला संजय दत्त से होगा। वहीं, फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी लोकेश कनगराज के कंधों पर है।

थलपति 67 से सामने आई संजय की झलक

फिल्म थलपति 67 के को-प्रोड्यूसर जगदीश ने सोशल मीडिया पर फिल्म से संजय दत्त की एक झलक शेयर की। पोस्ट में उन्होंने संजय संग काम करने पर खुशी जताई और कहा, ''संजय दत्त सर आपने हमें पहली मुलाकात से ही बहुत कंफर्टेबल महसूस करवाया। हमें आपके साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है सर। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।"

थलपति 67 को लेकर संजय दत्त ने कहा

फिल्म के मेकर्स की तरह संजय दत्त भी थलपति 67 का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स ने संजय दत्त का स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "जब मैंने थलपति 67 का वन लाइनर सुना, तो उसी पल मैंने तय कर लिया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है। मैं इस सफर की शुरुआत करने पर रोमांचित महसूस कर रहा हूं।"

लोकेश कनगराज और विजय की हिट जोड़ी

डायरेक्टर लोकेश कनगराज और फिल्म के लीड एक्टर थलापति विजय इससे पहले फिल्म मास्टर में साथ कर चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, जिसके बाद ये जोड़ी एक बार फिर फिल्म थलपति 67 के लिए साथ आ रही है। थलपति 67 इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।  

Edited By: Vaishali Chandra