Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamshera Trailer: सफलता के लिए क्या साउथ की रेसिपी आजमा रहा बॉलीवुड? हिंदी फिल्मों में दक्षिण का तड़का

    Bollywood VS South बॉलीवुड के कई सितारे दक्षिण की यात्रा पर निकले हुए हैं तो कई दक्षिणी सितारे मुंबई के चक्कर लगा रहे हैं। तमाम फिल्में ऐसी हैं जो उत्तर के साथ दक्षिण के सिनेमाघरों में भी पहुंचेंगी। इसे बॉलीवुड बनाम साउथ कहा जाए या बॉलीवुड और साउथ का संगम?

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2022 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan with Chiranjeevi and Venkatesh. Photo- ANI

    नई दिल्ली, मनोज वशिष्ठ। शुक्रवार 24 जून को रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस पीरियड फिल्म में रणबीर एक ऐसे योद्धा के किरदार में हैं, जो अपने लोगों के लिए खड़ा होता है और लड़ता है। फिल्म के ट्रेलर के दृश्यों, रणबीर और संजय दत्त के किरदार दारोगा शुद्ध सिंह के किरदार को देखकर यह बहत तेज होने लगी है कि विफलताओं से जूझ रहा बॉलीवुड अब साउथ की रेसिपी का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, फिल्म पर यह आरोप फर्स्ट लुक और टीजर आने के बाद ही लगने लगा था। इन दोनों मुख्य किरदारों का गेटअप, लुक और फील देखकर लोग कहने लगे कि शमशेरा को केजीएफ 2 की तर्ज पर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमशेरा में दक्षिण भारतीय फिल्मों का अक्स असल में उस बहस का ही विस्तार है,जो बॉलीवुड और साउथ को लेकर चल रही है। कुछ अपवाद छोड़कर लगातार फ्लॉप होती हिंदी फिल्मों और दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता ने इस बहस को हवा दी है कि क्या बॉलीवुड की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिर रहा है और इस गिरावट को थामने के लिए हिंदी सिनेमा को भी दक्षिण की तरह प्रयोगधर्मी होना होगा।

    पैन इंडिया फिल्मों का रिवाज बढ़ा

    पिछले कुछ वक्त में अगर मनोरंजन जगत की गतिविधियों पर गौर करें तो हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय भाषाओं के सिनेमा के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। पैन इंडिया फिल्मों का रिवाज भी बढ़ा है। हिंदी भाषी दर्शकों के व्यापक वर्ग तक पहुंचने के लिए साउथ के निर्माता अब फिल्मों को बाद में डब करके रिलीज नहीं करते, बल्कि लगे हाथ हिंदी वर्जनों को बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच पहुंचा रहे हैं। इस साल रिलीज हुईं लगभग सभी चर्चित तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्में हिंदी में भी सिनेमाघरों में उतारी गयीं।

    आरआरआर और केजीएफ 2 इस नई परम्परा की सबसे कामायाब मिसालें हैं तो अब हिंदी फिल्में भी दक्षिण भारतीय बाजार को भुनाने में जुटी हैं। इसी क्रम में गंगूबाई काठियावाड़ी हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज की गयी थी। पृथ्वीराज सम्राट भी तेलुगु और तमिल में उतारी गयी। अब शमशेरा आइमैक्स फॉर्मेट में 22 जुलाई को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज की जा रही है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर भी हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज किये गये हैं। रणबीर की ब्रह्मास्त्र हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के तेलुगु वर्जन में नैरेशन को चिरंजीवी ने आवाज दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

    तेलुगु स्टार प्रभास की आदिपुरुष को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं, मगर यह पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य स्टार कास्ट में दिखेंगे। इनके अलावा कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी में रीमेक भी किये जा रहे हैं। 

    हिंदी और दक्षिण के सितारों का क्रॉसओवर

    11 अगस्त को रिलीज हो रही आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में तेलुगु स्टार और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर में भी नागा को दिखाया गया है। वहीं, खुद नागार्जुन ब्रह्मास्त्र में बेहद अहम भूमिका में हैं। आरआरआर में अजय देवगन और आलिया भट्ट ने दमदार मौजूदगी दर्ज करवायी तो केजीएफ 2 में संजय दत्त अधीरा के दहलाने वाले किरदार में दिखे।

    सलमान खान के साथ चिरंजवी और वेंकटेश (Photo- ANI)

    हाल ही में खबर आयी थी कि सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में राम चरन और वेंकटेश कैमियो करेंगे।  वहीं, सलमान खान के बारे में खबर है कि वो चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में कैमियो करते दिखायी देंगे। सलमान की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है, जिसमें वो चिरंजीवी और वेंकटेश के साथ चिल कर रहे हैं। सलमान ने गुरुवार को कन्नड़ स्टार सुदीप की फिल्म विक्रम रोणा का ट्रेलर भी साझा किया। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को सलमान पेश भी कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    अमिताभ बच्चन से लेकर कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, प्रभास, विजय सेतुपति जैसे बेहतरीन कलाकार हिंदी और साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे। तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हिंदी दर्शकों के बीच अपनी धमक दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच लाने का जिम्मा करण जौहर ने उठाया है, जो लाइगर का निर्माता हैं। यह फिल्म मूल रूप से हिंदी में बन रही है और दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी।