Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के बाद सुनील ने की सनी लियोनी से भी 'Fight'

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 04:53 PM (IST)

    पहले लोगों ने और अब खुद दीपिका ने बंद करवाई पद्मावती की शूटिंग!

    कपिल शर्मा के बाद सुनील ने की सनी लियोनी से भी 'Fight'

    मुंबई। कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर की लड़ाई का का क़िस्सा अभी ठंडा हुआ नहीं कि अब सुनील ग्रोवर सनी लीओनी से भी भीड़ गए। सनी के साथ भी 'Fight' कर बैठे सुनील और वो भी बहुत छोटी सी बात पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सनी और सुनील एक साथ एक न्यूज़ ऐप के लिए आईपीएल कॉमंटेरी कर रहे थे। कलकत्ता नाइट राइडर्ज़ और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच पर दोनों कलाकार जम कर कॉमंटेरी दे रहे थे। सेल्फ़ीज, हंसी-मज़ाक़ के बाद ये दोनों ऐसे लड़ेंगे ये हमने सोचा भी नहीं था। इतना सबकुछ करने के बाद ये दोनों सिर्फ़ पौम-पौम को लेकर दोनों आपस में लड़ पड़े। इसका विडीओ ख़ुद सनी लियोनी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।

    ये भी पढ़ें- कृति संग सुशांत लांग ड्राइव पर, अंकिता की लाइफ़ में लिंक अप बने स्पीडब्रेकर

    Hahaha! जी हां, यह Fight वैसी वाली Fight नहीं थी। ये तो सिर्फ़ मस्ती थी जो सनी और सुनील कर रहे थे। बैसाखी स्पेशल करते हुए सनी ने यहां सुनील के साथ गिद्धां भी सिखा और बेबी डॉल गाने पर डान्स भी किया, देखिए वीडीओ-

    comedy show banner
    comedy show banner