Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की आलोचना करने के बाद अनुपम खेर के बदले सुर, बोले- 'गलती उन्हीं से होती है जो...'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Fri, 14 May 2021 08:21 PM (IST)

    अनुपम खेर ने इमेज बनाने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा गलती उ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनुपम खेर की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस का कहर इस समय देशभर में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सरकार को भी घेरा जा रहा है। दरअसल लोगों को मोदी सरकार का कोरोना से निपटने का तरीका समझ नहीं आ रहा है जिसे लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। ऐसे में बीते दिनों अभिनेता अनुपम खेर ने भी मोदी सरकार तंज कसा था। लेकिन अनुपम खेर के सुर बदले- बदले से नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने इमेज बनाने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।' हालांकि अनुपम ने इस ट्वीट में साफतौर पर कुछ नहीं लिखा है। लेकिन इस ट्वीट को उनके पिछले ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है।

    दरअसल अनुपम खेर को अक्सर सरकार के पक्ष में बात करते हैं। ऐसे में इस बार उन्होंने सरकार के खिलाफ बात की तो लोगों को कुछ अजीब लगा। बीते दिन अनुपम खेर ने एनडीटीवी से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, 'कहीं न कहीं वह लड़खड़ा गए..यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जिंदगी में और भी बहुत कुछ है।'

    वहीं जब अनुपम खेर से कोरोना से प्रभावित लोगों की परेशनियों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ज्‍यादातर मामलों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए यह जरूरी है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है। मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्‍यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा.. बहते हुए शव, लेकिन दूसरी राजनीतिक पार्टी को भी इसे फायदे के लिए इस्‍तेमाल करना भी ठीक नहीं है। नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए..यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ, उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए।'

    ईद के मौके पर रुबीना दिलैक ने दिया फैंस को तोहफा, बताया अपना हेल्थ अपडेट