Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Entertainment News: अब 'हीरो नं 1' के बाद इस फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे टाइगर श्रॉफ, बताया अभी कुछ समय तक एक्शन फिल्मों में ही...

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    टाइगर कोरोना महामारी के बाद से जिन कलाकारों की अभी तक एक अदद हिट फिल्म की तलाश बरकरार है उनमें अभिनेता टाइगर श्राफ का नाम भी शामिल है। कोरोना महामारी के बाद टाइगर की दो फिल्में हीरोपंती 2 और गणपत प्रदर्शित हुई लेकिन दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर असफल रही।अपने स्थापित दर्शक वर्ग को ध्यान में रखते हुए टाइगर अभी भी एक्शन फिल्मों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।

    Hero Image
    लगातार एक्शन फिल्में कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ

    टाइगर कोरोना महामारी के बाद से जिन कलाकारों की अभी तक एक अदद हिट फिल्म की तलाश बरकरार है, उनमें अभिनेता टाइगर श्राफ का नाम भी शामिल है। कोरोना महामारी के बाद टाइगर की दो फिल्में हीरोपंती 2 और गणपत प्रदर्शित हुई, लेकिन दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर असफल रही। हालांकि, अपने स्थापित दर्शक वर्ग को ध्यान में रखते हुए टाइगर अभी भी एक्शन फिल्मों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में वह फिलहाल फिल्म मिशन मंगल फेम निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म हीरो नं 1 की तैयारियों में व्यस्त है। उसके बाद वह अगले साल मार्च से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रैंबो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

    रैंबो इसी नाम की हालीवुड फिल्म की हिंदी रूपांतरण होगी। जिसे रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं तथा फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद बतौर निर्माता जुड़े हैं। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, रैंबो की पटकथा पूरी हो चुकी है। अब उसके प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। 

    इस फिल्म में एक्शन को एक स्तर ऊपर ले जाने के लिए निर्देशक रोहित और निर्माता सिद्धार्थ ने आपस में काफी चर्चाएं भी की हैं। फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश में भी शूट किया जाएगा।

    जिसके लिए अभी सही लोकेशन की तलाश जारी है। इसके अलावा टाइगर की फिल्मकार करण जौहर के साथ भी उनके प्रोडक्शन के अंतर्गत बन रही एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।