Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: रावण बनकर सुर्खियां बटोरने वाले सैफ अली खान, 'महाभारत' में इस रोल को करने को तैयार

    Saif Ali Khan फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन आदिपुरुष में रावण बनने के बाद सैफ महाभारत का एक ड्रीम रोल बड़े पर्दे पर प्ले करना चाहते हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Actor Saif Ali Khan. Photo Credit/Saif Ali Khan Fanpage Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Saif Ali Khan Wants Dream Role: सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म का टीजर लगातार विवादों से घिरा हुआ है। यूजर्स, मेकर्स को 'रावण' के रूप में किसी मुगल शासक को पेश करने के लिए जमकर लताड़ लगा रहे हैं। इस रोल को सैफ अली खान प्ले करते दिखेंगे, जिन्होंने कभी बेटे तैमूर का नाम राम न रखने पर बयान दिया था। सैफ और आदिपुरुष को लेकर यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच छोटे नवाब ने महाभारत पर फिल्म करने की इच्छा जाहिर कर दी। आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच सैफ अली खान ने अपने ड्रीम रोल पर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बॉलीवुड बबल' से बात करते हुए सैफ अली खान ने माहाभारत के कॉन्सेप्ट पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करने की इच्छा जताई है। लेकिन इसके लिए भी उनकी एक शर्त है। इसी के साथ सैफ ने ये भी बताया कि वह 1999 में आई फिल्म 'कच्चे धागे' के वक्त से अजय देवगन से इस बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महाभारत में उनका पसंदीदा कैरेक्टर कौन सा है।

    आइडियल रोल जैसी कोई चीज नहीं होती

    सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में रावण लंकेश का रोल प्ले करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के लुक को खास पसंद नहीं किया जा रहा है, लेकिन लगता है इससे सैफ को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इंटरव्यू में सैफ ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि आइ़डल रोल जैसी कोई चीज नहीं होती। मुझे जो ऑफर होता है मैं उसके बारे में सोचता हूं। मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं होता। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ सोचने का मतलब होता है।

    महाभारत के इस कैरेक्टर से प्रभावित हैं सैफ

    रावण के बाद सैफ अली खान महाभारत के कर्ण का किरदार निभाने के इच्छुक हैं। लेकिन इसे वह किसी माइथोलॉजिकल शो के अनुसार या पौराणिक कथाओं के अनुसार, नहीं बल्कि 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के अनुसार बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा कि अगर कोई महाभारत को 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के अनुसार बनाता है, तो वह इसे जरूर करना चाहेंगे।

    यह भी पढ़ें: Adipurush मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, 'रावण' के बाद भगवान राम के रूप में प्रभास की फोटो पर बवाल, सामने आई बड़ी गलती

    यह भी पढ़ें: Goodbye: हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा बायकॉट करो रश्मिका मंदाना की 'गुडबाय', बोले- मुझे डराया गया...