Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Prabhakar: भारती सिंह-कृष्णा अभिषेक के बाद चंदन प्रभाकर ने भी छोड़ा शो, बताई ये वजह

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 08:42 AM (IST)

    टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहा है। द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। वहीं अब खबर है कि चंदू चाय वाला भी कपिल का शो छोड़ दिया है।

    Hero Image
    kapil sharma, Chandan Prabhakar, kapil sharma show

      नई दिल्ली, जेएनएन। Chandan Prabhakar: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहा है। द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। आए दिन इस शो के कई प्रोमो सामने भी आ रहे हैं। खबरे थी कि शो में कई नए और पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं, लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई जिसे सुन इस शो के फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। जी हां, कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर यानी चंदू चाय वाला भी शो से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने खुलासा किया कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगे। एक्टर के इस शो से बाहर होने के बाद फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या चंदन और कपिल की कोई लड़ाई या फिर कुछ कहासुनी हुई है लेकिन खुद चंदन प्रभाकर ने इन सब खबरों पर बयान जारी किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। कपिल और चंदन के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। चंदन ने इस बात को जाहिर किया है कि शो छोड़ने के पीछे कोई खास कारण नहीं है। वो बस इससे ब्रेक चाहते हैं। चंदन लगातार चंदू चायवाले का किरदार निभाते-निभाते थोड़े ऊब से गए हैं।

    भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी हुए बाहर

    इससे पहले कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने भी शो से दूरी बना ली है। ऐसे में शो के नए सीजन में भारती और कृष्णा अभिषेक को ना देख उनके फैंस काफी निराश होंगे। भारती शो छोड़ने पर कहा था कि, वह पहले से ही एक शो को होस्ट कर रही हैं, जो अभी और लंबा चलेगा, जिसके कारण उन्होंने ये फैसला लिया। इतना ही नहीं

    उन्होंने कहा ये भी कहा था कि- मैं अब एक मां भी हूं, इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत ना डालें, लेकिन बीच-बीच में मैं आपको नजर आती रहूंगी। भारती की यह बात सुन जहां कुछ लोग खुश होंगे तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इससे थोड़े निराश होंगे।

    वहीं  कृष्णा अभिषेक की बात करें तो रिपोर्ट में एक्टर के शो छोड़ने के पीछे की वजह एग्रीमेंट को बताया है। शो के प्रोड्यूसर्स एक्टर कृष्णा द्वारा मांगी गई फीस देने के लिए तैयार नहीं हैं और इसे ही उनके शो से अलग होने की बड़ी वजह माना जा रहा है। इस बार जहां कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ शो के कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा नए सीजन में  सृष्टि रोड़, सिद्धार्थ सागर समेत कई नए चेहरे नजर आएंगे।