Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली ख़ान के फ़िल्मी करियर को मिला नेशनल अवार्डी डायरेक्टर का साथ, खुद ही होंगे प्रोड्यूसर भी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Oct 2018 07:07 PM (IST)

    जवानी जानेमन लाइट हार्टेड फैमिली ड्रामा फ़िल्म होगी और सैफ़ इसे अपने हाल ही में लांच हुए प्रोडक्शन Black Knight Films के तले प्रोड्यूस करने वाले हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैफ अली ख़ान के फ़िल्मी करियर को मिला नेशनल अवार्डी डायरेक्टर का साथ, खुद ही होंगे प्रोड्यूसर भी

    मुंबई। वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में लोगों ने नवाब सैफ अली ख़ान को बहुत पसंद किया। सर पर पगड़ी पहने सैफ के लुक ने ही नहीं बल्कि इस वेब सीरीज़ में अपने अभिनय से भी सैफ ने सभी को इम्प्रेस किया लेकिन, सिल्वर स्क्रीन पर उनका करियर अभी ठंडा पड़ रहा है। उनकी पिछली कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। इस साल की शुरुआत में आई 'कालाकांडी' और पिछले साल रिलीज़ हुई 'शेफ़' और 'रंगून' भी दर्शको को लुभाने में नाकामयाब रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, अब सैफ के फ़िल्मी करियर को मिल रहा है एक नेशनल अवार्डी डायरेक्टर का साथ। आपको बता दें कि सैफ अगले साल डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के साथ फ़िल्म 'जवानी जानेमन' की शुरुआत करने जा रहे हैं। नितिन को साल 2013 में फ़िल्म 'फ़िल्मिस्तान' के लिए बेस्ट फीचर फ़िल्म का नेशनल अवार्ड मिला था। 'जवानी जानेमन' लाइट हार्टेड फैमिली ड्रामा फ़िल्म होगी और सैफ़ इसे अपने हाल ही में लांच हुए प्रोडक्शन 'Black Knight Films' के तले प्रोड्यूस करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: कपूर ख़ानदान की हर पार्टी और हॉलिडे की शान थीं कृष्णा राज कपूर, देखिये तस्वीरें

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #newventure #partners #friendsforever #northernlightsfilms #blackknightfilms #jawaanijaaneman #saifalikhan

    A post shared by Jay Shewakramani (@jayshewakramani) on

    सैफ के साथ इस फ़िल्म को जय शेवक्रमानी अपने प्रोडक्शन हाउस Northern Lights के साथ को-प्रोड्यूस करेंगे। इससे पहले भी सैफ ने प्रोड्यूसर की कुर्सी संभाली थी जिसमें उनका साथ दिया था दिनेश विजन ने। दोनों ने मिलकर प्रोडक्शन हाउस Illuminati Films संभाला था जिसके तले 'लव आज कल', 'एजेंट विनोद', 'कॉकटेल', 'गो गोवा गॉन' और 'हैप्पी एंडिंग' बनी थीं। 'जवानी जानेमन' की शूटिंग सैफ अगले साल अपने वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स 2' के रिलीज़ होने के बाद शुरू करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: Box Office: 'सुई धागा' के सामने डटी 'स्त्री', गांधी जयंती पर कमाई में 50 फीसदी उछाल

    वैसे सैफ जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'बाज़ार' के प्रमोशन्स में बिजी होने वाले हैं, जिसका पोस्टर और ट्रेलर उन्होंने हाल ही में रिलीज़ किया था। 'बाज़ार' को गौरव के चावला डायरेक्ट कर रहे हैं और निखिल अडवाणी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'बाज़ार' इस साल 26 अक्टूबर को रिलीज़ होगी जिसमें सैफ के साथ राधिका आपटे और चित्रांगदा सिंह भी हैं।