Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aftab Shivdasani ने सुनाया अक्षय कुमार संग काम करने का किस्सा, कहा- ‘ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ’

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:36 AM (IST)

    आफताब शिवदासानी कॉमेडी जॉनर की शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) में देखा जाएगा। इस बीच उन्होंने खिलाड़ी कुमार और अहमद खान के साथ काम करने का अनोखा एक्सपीरियंस शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने दोनों के बारे में क्या बताया है।

    Hero Image
    आफताब शिवदासानी के साथ अक्षय कुमार (Photo Credit- Instagram)

    नई दिल्ली Aftab Shivdasani on Welcome to the Jungle: आफताब शिवदासानी ने 9 साल की उम्र में मिस्टर इंडिया से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम की शुरुआत की थी। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कई पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने अक्षय कुमार संग काम करने के अनुभव को लेकर खुलकर एक इंटरव्यू में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म में काम करने को लेकर आफताब का कहना है कि कॉमेडी एक मजेदार जोनर होता है, खासकर जब काम करने वाले अन्य कलाकारों के साथ अच्छा तालमेल हो। हालांकि, इस तरह की फिल्मों में काम करना इतना आसान भी नहीं होता है।

    ये भी पढ़ें- एक बहुत ही खास फिल्म...Kasoor 2 से कमबैक की तैयारी में आफताब शिवदासानी, सेट से शेयर की तस्वीरें

    फिल्म को लेकर कही ये बड़ी बात

    एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल के बारे में बात करते हुए बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करके हमेशा खुशी महसूस होती है। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है और इस बार का अनुभव भी मजेदार साबित हुआ। अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, "फिल्म में करीब 25-30 कलाकार हैं और अहमद खान ने इसमें निर्देशक की भूमिका को बेहतरीन ढंग से अदा किया है।"

    वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट

    अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल अगले साल रिलीज होगी। इसमें शिवदासानी और अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और कई अन्य स्टार्स एक्टिंग का जादू दिखाते नजर आएंगे। शिवदासानी ने इतनी बड़ी कास्ट के साथ काम करने के बारे में बताया कि दर्शकों के लिए इतनी बड़ी स्टार कास्ट को साथ देखना काफी रोमांचक रहेगा।

    आफताब शिवदासानी के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने डायरेक्टर अहमद खान के साथ मिस्टर इंडिया में भी काम किया था। यही कारण है कि उनका रिश्ता काफी पुराना है। इस बारे में उन्होंने कहा कि हमारे बीच अब भी शानदार तालमेल है। मिस्टर इंडिया के बाद हमने एक्टर और कोरियोग्राफर के तौर पर साथ काम किया, लेकिन एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर कभी नहीं। हमारे पहली बार साथ काम करने के 37 साल बाद यह हो रहा है। आफताब शिवदासानी की पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में हंगामा, धमाल, मस्ती और दीवाने हुए पागल हुए जैसी फिल्में शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kuamr की वेलकम टू द जंगल में हुई Aftab Shivdasani की एंट्री, बोले- 'इस पागल जंगल में स्वागत है...'