Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aftab Shivdasani Birthday Special: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का देखा इंग्लैंड में फाइनल, शेयर किया अनुभव

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 06:39 PM (IST)

    आफताब शिवदासानी कहते है खिलाड़ी उनका परिवार या स्टाफ के लोग सभी बायो बबल का हिस्सा हैl इसके चलते यह असंभव थाl मेरी भी 10 महीने की बेटी हैl मैंने भी रिस्क नहीं लियाl कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सावधानियां बरती जा रही हैl

    Hero Image
    आफताब शिवदासानी ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन कर रहे हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता आफताब शिवदासानी का आज जन्मदिन हैl आफताब शिवदासानी ने हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फिनाले इंग्लैंड में देखा हैl उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताया हैl आफताब शिवदसानी इन दिनों लंदन में है और उन्हें हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप देखने का अवसर मिलाl यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया थाl बरसात से घिरे इस मैच को देखने के अनुभव के बारे में बाते हुए उन्होंने कहा कि भले ही बारिश हो रही थी, हालांकि उन्हें मैच देखने में मजा आयाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए आफताब शिवदासानी कहते है, 'यह बहुत मजेदार थाl डेढ़ वर्ष बाद मैं स्टेडियम में गया हूंl मैं घर पर लॉक था, कहीं बाहर आया-गया नहीं हूं और अचानक मुझे बाहर जाने का मौका मिला और वह खेल देखने का मौका मिला, जिसे मैं काफी पसंद करता हूंl जी हां, स्टेडियम भरा नहीं था क्योंकि 4000 लोग ही इंग्लैंड में आउटडोर कार्यक्रम देख सकते हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani)

    आफताब शिवदासानी क्रिकेट प्रशंसक हैंl उन्होंने यह भी कहा कि वह भूल गए थे कि स्टेडियम में मैच देखना कैसा होता हैl इस बारे में बताते हुए आफताब शिवदासानी ने कहा, 'यह दर्शाता है कि हम अपनी स्वतंत्रता को कितना हल्के में लेते हैंl मेरे लिए यह सपने जैसा था कि मैं वहां पर था और अपने देश को सपोर्ट कर रहा थाl' आफताब शिवदासानी ने यह भी कहा कि वह भले ही स्टेडियम में थे लेकिन उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं कीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani)

    आफताब कहते है, 'खिलाड़ी, उनका परिवार या स्टाफ के लोग सभी बायो बबल का हिस्सा हैl इसके चलते यह असंभव थाl मेरी भी 10 महीने की बेटी हैl मैंने भी रिस्क नहीं लियाl कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर सावधानियां बरती जा रही हैl सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन कर रहे हैंl' अफताब शिवदासानी फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनके फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।