Ae Watan Mere Watan: सारा अली खान ने पूरी की ऐ वतन मेरे वतन की शूटिंग, रियल लाइफ किरदार में आएंगी नजर
Ae Watan Mere Watan सारा अली खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ऐ वतन मेरे वतन की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वो एक रियल लाइफ उषा मेहता का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Ae Watan Mere Watan: सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। अब जानकारी आ रही है कि उन्होंने अपनी फिल्म ऐ वतन मेरे वतन की शूटिंग को पूरा कर लिया है।
अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा कर दी हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरें साझा कर बताया कि वो बीते कई दिनों से ऐ वतन मेरे वतन के लिए नाइट शेड्यूल की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन रविवार को उन्होंने अपने इस शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस तस्वीर में एक केक भी नजर आ रहा है, जिसमें पर लिखा है इट्स रैप। साथ ही उन्होंने तस्वीर में ऐ वतन मेरे वतन भी लिखा है। रियल लाइफ किरदार में नजर आएंगी सारा इस फिल्म में सारा अली खान एक रियल लाइफ किरदार में नजर आने वाली हैं।
जानकारी के अनुसार, ये फिल्म साल 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित होगी, फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में सारा उषा मेहता की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी, जोकि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं।
कौन थीं उषा मेहता
उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए चल रहे आंदोलनों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस 'कांग्रेस रेडियो' की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वो सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
जानकारी के अनुसार, सारा अली खान की ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। दरब फारूकी ने लिखी इस फिल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्शन में बनाया गया है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी सारा अली खान
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो ऐ वतन मेरे वतन, मेट्रो... इन दिनों के अलावा सारा लक्ष्मण उकेटा की अनटाइल्ड फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। साथ ही वो अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मेट्रो... इन दिनों में भी आदित्य रॉय कपूर के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।