Ae Watan Mere Watan: इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आया सामने, 'ऐ वतन मेरे वतन' में निभाएंगे ये किरदार
Ae Watan Mere Watan इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सारा अली खान जहां मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं अभिनेता इमरान हाशमी एक कैमियो किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अब हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस मूवी में इमरान एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सारा अली खान स्टारर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। अब कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस फिल्म में सारा अली खान के साथ इमरान हाशमी भी स्पेशल कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में उनका पहला पोस्टर सामने आ गया है।
इमरान का फर्स्ट लुक रिलीज
मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'ऐ वतन मेरे वतन' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज 11 मार्च को इमरान हाशमी का फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इस मूवी में इमरान हाशमी राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
View this post on Instagram
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आजादी की निडर आवाज को प्रसारित करना'। इमरान का यह लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस कमेंट में अपना प्यार भी दिखा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप पर गर्व है इमरान'। एक अन्य ने लिखा, 'आप आग लगा देंगे'।
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
सारा अली खान और इमरान हाशमी के अलावा 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म में सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और एलेक्स ओ'नील भी प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
निर्देशक कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित, अय्यर और दरब फारूकी द्वारा सह-लिखित, यह फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित है। 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।