Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday से ब्रेकअप की खबरों के बीच Aditya Roy Kapur ने प्राइवेट लाइफ पर कहा- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता'

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 04:40 PM (IST)

    आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों पहले अपनी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर और अब ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इसे चीज से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग उनके बारे में क्या कहते हैं।

    Hero Image
    आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। पहले खबरें आई कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कई बार उनको इवेंट्स और साथ में टाइम स्पेंड करते हुए भी देखा गया, लेकिन कभी किसी ने इसे ऑफिशियल नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कुछ दिनों पहले खबर आई कि आदित्य रॉय और अनन्या की राहें अलग हो गई हैं। दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। अब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: Aditya Roy Kapur से ब्रेकअप की खबरों के बीच Ananya Panday ने बोल दी ऐसी भावुक बात, लोग बोले- 'खुद को संभालो...'

    पॉजिटिव चीजों पर करता हूं फोकस

    लाइफस्टाइल एशिया इंडिया से बात करते आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि मुझे लगता है मैं हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप रहा हूं और ये मुझे ऐसे ही पसंद है। मुझे कभी भी यह जरूरत या इच्छा महसूस नहीं हुई कि लोग मेरी निजी लाइफ के बारे में सब कुछ जानें।

    लोगों के बोलने से नहीं पड़ता फर्क

    इसके आगे एक्टर ने बात करते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नहीं हैं। मैं नहीं पढ़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं। कुछ लोग आपको पसंद करेंगे और कुछ लोग नहीं करेंगे।

    अनन्या ने कही थी ये बात

    आदित्य रॉय कपूर से पहले अनन्या पांडे ने इस पर चुप्पी तोड़ी थी। ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा था कि उन्होंने हाल ही में क्या चीज खोई है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपनी आत्मा खोई है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसे फैंस ने आदित्य से भी जोड़ा था।

    यह भी पढ़ें: बिकिनी फोटो पर Ananya Panday की हुई फजीहत, चंकी पांडे की बेटी को लेकर यूजर्स बोले- शोहरत पाने के लिए...