Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro In Dino: फैंस को नहीं करना होगा और इंतजार, Aditya Roy Kapur जल्द शुरू करेंगे ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:52 PM (IST)

    Metro In Dino डायरेक्टर अनुराग बासु की आगामी फिल्म मेट्रो इन दिनों की जब से घोषणा हुई है तभी से यह मूवी लाइमलाइट में है। इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अब इसी बीच इसकी शूटिंग को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म कहां शूट होगी।

    Hero Image
    इन शहरों में होगी ‘मेट्रो इन दिनों’ की शूटिंग (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aditya Roy Kapur In Metro In Dino: 'आशिकी 2', ‘गुमराह’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के फैंस उन्हें ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अनुराग बासु की ‘मेट्रो इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अब आदित्य इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू करने वाले हैं ये जानकारी सामने आ रही है।

    यह भी पढ़ें: 'ब्वॉयफ्रेंड' Aditya Roy Kapur के लिए बहुत पजेसिव हैं Ananya Panday, रिलेशनशिप पर खोला ये बड़ा राज

    इन शहरों में होगी शूटिंग

    जब से ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म बनने की बात सामने आई थी, तभी से लोग इसकी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आदित्य के अलावा सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोकंणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by @adityaroykapur

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह खुलासा किया है कि आदित्य रॉय कपूर, अनुराग बासु द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता आगामी सप्ताह से फिल्मिंग के अगले चरण की शुरुआत करने वाले हैं, जिसके सीन मुंबई और दिल्ली में शूट किए जाने हैं।

    प्रीतम तैयार कर रहे हैं संगीत

    इस फिल्म का संगीत प्रीतम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अनुराग बासु के साथ गैंगस्टर, बर्फी, जग्गा, जासूस और लूडो जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, आदित्य ने भी लूडो में अनुराग बासु के साथ काम किया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

    कब रिलीज होगी फिल्म

    यह फिल्म पहले इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव की कर दिया। अब यह फिल्म इस साल 13 सितंबर, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: 'ब्वॉयफ्रेंड' Aditya Roy के साथ ऐसी रोमांटिक फिल्म करना चाहती हैं Ananya Panday, बताई वजह