Bollywood News: 'पात्र को लेकर मन में एक डर होना चाहिए', आदित्य राय कपूर ने खोले अपने दिल के राज
अभिनेता आदित्य राय कपूर इसलिए केवल वही काम चुनते हैं जिसमें वह पिछले काम से कुछ अलग कर पाए। द नाइट मैनेजर वेब सीरीज के बाद आदित्य अब आगामी दिनों में अनुराग बासु निर्देशित फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगे। वहीं आदित्य ने कहा कि मुझे रिपीट परफॉर्मर बनना पसंद नहीं है। मैं अलग-अलग चीजें नहीं कर सकता हूं। मुझे कंफर्ट जोन में नहीं जाना है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में खुद के लिए काम तलाशना ही कठिन नहीं है, बल्कि हर बार अलग तरह का काम तलाशना ज्यादा कठिन है। दूसरी बात यह कि यहां टाइपकास्ट भी बड़ी जल्दी कर दिया जाता है कि अगर एक रोल में दर्शकों ने पसंद कर लिया है, तो आगे के दर्जन भर रोल उसी तरह के आफर हो जाते हैं।
इन मुश्किलों के बीच अभिनेता आदित्य राय कपूर इसलिए केवल वही काम चुनते हैं, जिसमें वह पिछले काम से कुछ अलग कर पाए। द नाइट मैनेजर वेब सीरीज के बाद आदित्य अब आगामी दिनों में अनुराग बासु निर्देशित फिल्म मेट्रो... इन दिनों में नजर आएंगे।
मुझे रिपीट परफार्मर बनना पसंद नहीं है- आदित्य
इस बारे में बात करते हुए आदित्य दैनिक जागरण से बातचीत में कहते हैं कि मुझे रिपीट परफॉर्मर बनना पसंद नहीं है। मैं अलग-अलग चीजें नहीं कर सकता हूं। मुझे कंफर्ट जोन में नहीं जाना है। अगर मुझे लगता है कि जो कहानी और पात्र मेरे पास आए हैं, उसे मैं आसानी से कर लूंगा, तो मैं फिर वह काम नहीं करता हूं।
अपने पात्र को लेकर मन में एक डर होना चाहिए। ऐसे लगना चाहिए कि एक जॉनर में जाना है, तो कैसे उसमें जाऊंगा, कैसे उस पात्र को वास्तविक दिखा पाऊंगा। हर प्रोजेक्ट में वह अहसास नहीं मिलेगा कि यह तो मेरे लिए लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।