Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya Narayan And Shweta Agarwal Temple Wedding: आदित्य नारायण मंदिर में श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को करेंगे शादी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2020 09:00 PM (IST)

    Aditya Narayan And Shweta Agarwal Temple Wedding एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपने शादी के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा भले ही शादी यह छोटे स्तर पर की जा रही हो लेकिन परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगेl

    आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल दोनों पहली बार 'शापित' फिल्म की शूटिंग के मौके पर मिले थेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायक व अभिनेता आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को मंदिर में सात फेरे लेंगेl इस मौके पर उनके खास दोस्त और परिवार के कुछ सदस्य ही उपस्थित होंगेl हालांकि इसके बाद वह एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दे सकते हैंl आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी करने वाले हैंl कोरोना वायरस महामारी के चलते वह इसे भव्य और दिव्य नहीं बनाएंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपने शादी के बारे में बात की हैl उन्होंने कहा, 'भले ही शादी यह छोटे स्तर पर की जा रही हो लेकिन परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगेl' इस बारे में बताते हुए आदित्य नारायण ने आगे कहा, 'हम 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं कोरोना महामारी के चलते हम परिवार वालों और खास दोस्तों को ही बुलाएंगेl महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा लोगों को शादी में उपस्थित होने पर मनाही है लेकिन हम बाद में एक भव्य रिसेप्शन करने का विचार कर रहे हैं लेकिन फिलहाल यह शादी एक मंदिर में होगी और कुछ खास लोग ही उपस्थित होंगेl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @adityanarayanofficial with @itsme_shwetaagarwal 🧡❤😍😘 #AdityaNarayan #Adityians #Adiholics #ShwetaAgarwal #adityanarayanofficial #WeLoveYouAdi

    A post shared by ♡☆𝒜𝒹𝒾𝓉𝓎𝒶 𝒩𝒶𝓇𝒶𝓎𝒶𝓃☆♡ (@adityanarayanki_crazyfan_bubli) on

    आदित्य और श्वेता दोनों पहली बार 'शापित' फिल्म की शूटिंग के अवसर पर मिले थेl इसके बाद पिछले 10 वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में हैंl अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'हर रिश्ते की तरह हमने भी पिछले 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैंl शादी अब मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है और मुझे लगता है कि हम नवंबर या दिसंबर में शादी कर लेंगेl मेरे माता-पिता श्वेता को बहुत पसंद करते हैंl मैं खुश हूं कि मुझे अपनी अर्धांगिनी के तौर पर वह मिली हैl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Reportedly, Aditya Narayan is all set to marry his girlfriend Shweta Agarwal ❤️ . . #adityanarayan #shwetaagarwal #nehakakkar #tonykakkar #bhartisingh #haarshlimbachiyaa #malaikaarora #norafatehi #bollywoood #bollywoodfashion #bollywoodstyle #bollywoodactor #bollywoodactress #tellywood #bb14 #salmankhan #sidharthshukla #asimriaz #asimanshi #sidnaaz #pahira #paraschhabra #mahirasharma #instagood #instadaily #instagram

    A post shared by Entertainwood (@entertainwoodd) on

    इसके पहले इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कर और आदित्य नारायण की शादी की खबरें उड़ी थीl वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रोमो में इस बात की बात भी कही गई थीl हालांकि यह एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ था ताकि शो की रेटिंग को बढ़ाया जा सकेl