Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditi Rao Hydari ने एक करोड़ रुपए की कीमत की ऑडी Q7 खरीदी, शोरूम में की गाड़ी की पूजा, देखें वायरल तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 07:12 AM (IST)

    Aditi Rao Hydari buys Audi Q7 अदिति राव हैदरी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl वह जल्द कई वेब सीरीज में भी नजर आनेवाली हैl अब उन्होंने एक करोड़ रुपए की कीमत की ऑडी Q7 खरीदी हैl

    Hero Image
    Aditi Rao Hydari buys Audi Q7: अदिति राव हैदरी ने नई गाड़ी खरीदी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Aditi Rao Hydari buys Audi Q7: फिल्म एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने ऑडी Q7 खरीदी हैl इसकी मार्केट प्राइस 1 करोड़ रुपए हैंl उन्होंने शोरूम पर गाड़ी की पूजा भी कीl अदिति राव हैदरी ने अपने लिए नई Q7 ऑडी एसयूवी खरीदी हैl इसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा हैl अब सोशल मीडिया पर अदिति राव हैदरी की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl अब शोरूम के कर्मचारियों ने अदिति राव हैदरी को चाबी देते हुए फोटो शेयर की हैl फोटो में अदिति की नई चमचमाती नीले रंग की गाड़ी नजर आ रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति राव हैदरी ने ऑडी Q7 खरीदी है

    अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की हालिया कलाकार हैं, जिन्होंने ऑडी Q7 खरीदी हैl अदिति की एक तस्वीर वायरल हो रही हैl इसमें वह गाड़ी की चाबी लेती नजर आ रही हैंl मुंबई में ऑन रोड प्राइस गाड़ी की 1 करोड़ से ज्यादा हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Audi Mumbai West (@audi_mumbaiwest)

    अदिति राव हैदरी को गाड़ी की चाबी लेते हुए देखा जा सकता है

    बुधवार को इंस्टाग्राम पर ऑडी मुंबई वेस्ट ने तस्वीरें शेयर की हैl इसमें अदिति राव हैदरी को गाड़ी की चाबी लेते हुए देखा जा सकता हैl वहीं अगली फोटो में वह गाड़ी की पूजा करती हुई भी नजर आ रही हैl तीसरी फोटो में गाड़ी को लाल कवर से ढक रखा हैl वहीं एक कटआउट भी लगा है, जहां अदिति राव हैदरी को बधाई दी जा रही हैl वहीं चौथी फोटो में उन्हें दिए गए उपहार की तस्वीर भी शेयर की गई हैl

    अदिति राव हैदरी हाल ही में तमिल फिल्म के सिनामिका में देखी गई थी

    अदिति राव हैदरी हाल ही में तमिल फिल्म के सिनामिका में देखी गई थीl इसमें उनके अलावा दुलकिर सलमान और काजल अग्रवाल की भी अहम भूमिका हैl हाल ही में शनाया कपूर, तेजस्वी प्रकाश और आथिया शेट्टी ने भी यहीं गाड़ी खरीदी हैl ये गाड़ी कलाकारों की पसंदीदा बनती जा रही हैl अदिति राव हैदरी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैंl वह जल्द वेब सीरीज जुबली में भी नजर आने वाली है।