Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: टीजर रिलीज होते ही प्रभास की फिल्म चढ़ी ट्रोलर्स के भेंट, फिल्म को बताया 500 करोड़ का टेम्पल रन गेम

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 03:59 PM (IST)

    Prabha-Kriti Sanon Film Adipurush Teaser Trolling प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष अपने टीजर लॉन्च के साथ ही चर्चा में बनी हुई है लेकिन फिल्म के खराब वीएफएक्स के कारण। कई लोगों ने तो फिल्म की तुलना वीडियो गेम टेम्पल रन से कर दी।

    Hero Image
    Prabha-Kriti Sanon Film Adipurush Teaser Trolling, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prabha-Kriti Sanon Film Adipurush Teaser Trolling: आरआर राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने साउथ एक्टर प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया, खासकर के नॉर्थ इंडिया में। हालांकि, उनकी आखिरी दो फिल्में साहो और राधे श्याम कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऐसे में फैंस को उनकी फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थी। हाल ही में फिल्म का ग्रैंड टीजर लॉन्च किया गया था, जो फैंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई। वहीं, ट्रोलर्स तो सोशल मीडिया पर ऐसे एक्टिव हो गए हैं मानो बेरोजगारों को काम मिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के वीएफएक्स को बताया वीडियो गेम

    सोशल मीडिया पर फिल्म को अपने वीएफएक्स के लिए खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि आदिपुरुष बड़े बजट में बनाया गया एक सस्ता वीडियो गेम।

    टेम्पल रन से हुई तुलना

    आदिपुरूष के टीजर से कुछ सीन को शेयर करते हुए ट्रोलर्स ने इसकी तुलना पॉपुलर गेम टेम्पल रन से कर दी। इसके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप ने 500 करोड़ के बजट में आदिपुरुष के रूप में टेम्पल रन गेम बनाया है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि आदिपुरुष के वीएफएक्स बच्चों की फिल्म ओह माय गॉड गणेशा के आर्टिस्ट से बनवाई गई है।  

    आदिपुरुष को बताया पोगो की फिल्म

    फिल्म के वीएफएक्स की आलोचना करते हुए कई लोगों ने कहा कि सिर्फ राजामौली जैसे डायरेक्टर ही श्रीराम के किरदार के साथ इंसाफ कर सकते हैं। बाकी, तो सिर्फ पैसे कमाने के लिए उनके ना का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक यूजर कहा कि आदिपुरुष के सैटेलाइट राइट्स पोगो चैनल ने खरीद लिए हैं।

    टीजर हिट के बजाय फिल्म को बनाएगी फ्लॉप

    आदिपुरुष के टीजर में सस्ते वीडियो गेम के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। कोई भी कैरेक्टर हिंदू नहीं लग रहा है। मध्यकालीन यूरोपीय लोगों की तरह चमड़ा पहने हुए हैं। सीता पर्पल कलर के ड्रेस में नजर आ रही है, जो बिल्कुल आर्टीफीशियल लग रहा है।