Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Teaser Reaction: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है आदिपुरुष, रिएक्शन में जय श्री राम की गूंज

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 08:14 PM (IST)

    Adipurush Teaser Reaction अभिनेता प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे यूट्यूब पर काफी रिएक्शन मिल रहे है। कई लोगों ने टीजर की सराहना की है।

    Hero Image
    Adipurush Teaser Reaction: आदिपुरुष के टीजर को पसंद किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Teaser Reaction: बाहुबली प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें उनके अलावा सैफ अली खान और कृति सेनन की अहम भूमिका है। फिल्म में आदिपुरुष की भूमिका में प्रभास नजर आ रहे हैं। वहीं सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कृति सेनन सीता माता की भूमिका में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

    फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे यूट्यूब पर 15 मिनट में 6 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर 188000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि अभी तक एक भी डिसलाइक नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser Out: अधर्म का विध्वंस करने श्री राम बनकर आए प्रभास, रावण बने सैफ अली खान ने भी दी कड़ी टक्कर

    आदिपुरुष टीजर पर फैंस जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजा राम लिख रहे हैं

    टीजर पर सभी लोग जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम, राजा राम लिख रहे हैं। एक ने लिखा है, 'प्रभास श्री राम जी, पावरफुल जय श्री राम।' एक ने लिखा है, 'बोले तो बवाल, जय श्रीराम।' एक ने लिखा है, 'यह फिल्म तेलुगु दर्शकों के लिए नहीं, पूरे विश्व के लोगों के लिए है।' एक ने लिखा है, 'जितना आप अपने इतिहास को जानेंगे उतना ही आप गौरवान्वित महसूस करेंगे कि आप भारतवर्ष में और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म स्थान पर जन्मे हैं। एक ने लिखा है, 'यह फिल्म प्रभास के फैंस के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।' एक ने लिखा है, 'यह भारतीय संस्कृति को दर्शाता है।'

    यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Bikini Pics: शनाया कपूर की बिकिनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, सुहाना खान ने भी किया कमेंट

    आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में 12 जनवरी 23 को रिलीज हो रही है

    गौरतलब है कि प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाई है। फिल्म के ट्रेलर को हाथों-हाथ किया जा रहा है। जिससे लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली की तरह रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करेगी।