नई दिल्ली, जेएनएन। Kriti Sanon and Prabhas on Adipurush Teaser Launch: प्रभास और कृति सेनन ने रविवार को अपनी मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया। फिल्म की टीम के साथ दोनों स्टार टीजर लॉन्च के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। जहां काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इवेंट के दौरान गर्मी से प्रभास कुछ परेशान नजर आए, तो कृति ने तुरंत उनकी ओर अपना दुपट्टा बढ़ा दिया। दोनों की इस क्यूट बॉन्डिंग का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने दोनों के अफेयर की खबरों को एक बार फिर हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Weekend Collection: वीकेंड का फायदा उठाने से चूकी ऋतिक की फिल्म, कमाई तो बढ़ी, मुनाफे से अभी दूर
आदिपुरुष के टीजर लॉन्च पर प्रभास और कृति दोनों एथनिक लुक में नजर आए। कृति ने क्रीम कलर की शिमरी ड्रेस तो प्रभास ने ट्रेडशिनल कुर्ता कैरी किया। इवेंट में दोनों स्टेज पर एक-दूसरे के बगल में खड़े थे और हैवी लाइट्स की वजह से प्रभास के चेहरे पर बार-बार पसीना आ रही था। इस बीच कृति ने बेहद ही प्यार से प्रभास की ओर अपना दुपट्टा बढ़ा दिया। यहां देखें वीडियो,
#KritiSanon Giving Her Saree To #Prabhas To Sweep His Sweat
Great Bonding 👏#Adipurush pic.twitter.com/eTwJKtBONZ
— North Prabhas FC (@NorthPrabhasFC) October 2, 2022
माइथोलॉजिकल ड्रामा है आदिपुरूष
फिल्म आदिपुरूष की बात करें तो ओम राउत के डायरेक्शन में बनी यह एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जो रामायण के इर्द- गिर्द घूमती है। फिल्म में प्रभास श्रीराम, कृति सेनन सीता के किरदार में हैं, जबकि सैफ अली खान लंकेश रावण का रोल प्ले कर रहे हैं। आदिपुरूष को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट थी, लेकिन टीजर सामने आने के बाद से फिल्म को तारीफ की बजाय आलोचनाएं मिल रही हैं।
सैफ अली खान के लुक को बताया मुगल
आदिपुरूष के वीएफएक्स को लोगों ने कार्टून बताया तो वहीं, सैफ अली खान के लुक पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक्टर के लुक को ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा कि सैफ रावण कम और मुगल बादशाह ज्यादा लग रहे हैं।
View this post on Instagram