Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush के समर्थन में उतरे मनसे नेता, बायकॉट की मांग करने वालों को लगाई फटकार

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 03:44 PM (IST)

    ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष टीजर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में दिखाएगे पात्रों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदिपुरुष के लगातार हो रहे विरोध के बीच अब मनसे नेता ने फिल्म का समर्थन किया है।

    Hero Image
    MNS leaders came out in support of Adipurush said reprimanded those demanding boycott

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush: बाहुबली स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे। लेकिन आदिपुरुष का टीजर सामने आने के बाद से फैंस बेहद निराश है और नेटिजन्स ने टीजर का जोरदार विरोध किया था, जिस पर अभिनेता ने अपना बयान जारी कर सफाई दी थी। लेकिन बीते दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं और फिल्म के बायकॉट की भी अपील कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष के खिलाफ हो रही बयानबाजी के बीच अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमेय खोपकर ने ओम राउत की फिल्म का समर्थन किया है और विरोध करने वालों को फटकार लगाई है।     

    समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार राजनेता ने कहा, हम ओम राउत और उनकी फिल्म आदिपुरुष का समर्थन करते है। अगर बीजेपी कह रही है कि हम फिल्म नहीं चलने देंगे तो इस तरह की गुंडागर्दी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं होगी। ये फिल्म रिलीज होगी और हम मनसे की टीम फिल्म का समर्थन कर रही है।  

    सैकड़ों लोगों का पेट भरती है फिल्म

    खबर के मुताबिक खोपकर ने आगे कहा, सिर्फ टीजर देखने के बाद और  अपनी गंदी राजनीति के लिए आप इस फिल्म को रोक रहे हैं। उन्हें राजनीति से परे सोचने की जरूरत है। मनसे इस तरह के लोगों का समर्थन नहीं करती, क्योंकि फिल्म से 400-500 लोगों का पेट भरता है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि पहले यह फिल्म देखें और फिर फैसला करें फिल्म गलत है। केवल टीजर देखकर आप तय नहीं कर सकते कि यह फिल्म सही है या गलत।  

    ओम राउत एक अच्छे हिंदुस्तानी हैं और मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं कि वो किसी भी देवी-देवता के खिलाफ फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

    महाकाव्य से प्रेरित है आदिपुरुष

    ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष महाकाव्य रामायण से प्रेरित है। फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास भगवान श्री राम के स्वरूप की भूमिका निभा रहे हैं तो अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले हैं और एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जबकि सैफ अली खान शिव-भक्त रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। ये पौराणिक फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    कर चुके में अवार्ड विनिंग फिल्मों का निर्देशन

    आपको बता दें, ओम राउत ने आदिपुरुष से पहले कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसमें तान्हा जी और लोकमान्य जैसी फिल्में शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ schedule: शाह रुख खान ने पूरी की ‘जवान’ के शेड्यूल की शूटिंग, अब सीखेंगे चिकन बनाने की रेसिपी