Move to Jagran APP

Adipurush Controversy: क्या रावण, अल्लाउद्दीन खिलजी लग सकता है? भड़के मुकेश खन्ना ने कहा 'ऐसा थप्पड़...'

Adipurush Controversy आदिपुरुष टीजर विवादों में घिरा हुआ है। टीजर में रावण के रोल में सैफ अली खान का लुक ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है। लोगों को कहना है कि रावण के नाम पर सैफ के लुक को मुगल शासक का लुक दिया गया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Published: Wed, 05 Oct 2022 12:53 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:06 PM (IST)
Still of Saif Ali Khan from Adipurush Teaser. Mukhesh Khanna Photo Credit/ Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Controversy: आदिपुरुष का टीजर लोगों के निशाने पर है। गांधी जयंती के मौके पर फिल्म के टीजर को अयोध्या में भव्य मौके पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से यह लोगों के निशाने पर है। मेकर्स को जहा उम्मीद थी टीजर देख लोग तारीफ करेंगे, वहीं रिएक्शन्स उम्मीद से विपरीत मिल रहे हैं। फिल्म में दिखाए गए रावण और हनुमान के लुक्स को लेते हुए सोशल मीडिया पर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। अब इस बीच अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी अपनी प्रतिक्रिया जग जाहिर की है।

loksabha election banner

मुकेश खन्ना ने लगाई फटकार

मुकेश खन्ना बेबाकी से किसी भी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें जो नहीं पसंद, उसके लिए वह खुले मंच से भी कुछ भी कह जाते हैं। अब आदिपुरुष के दिखाए गए टीजर, जिस पर इतनी आलोचना हो रही है, उस पर उन्होंने अपनी बात रखी है। उन्होंने सैफ के रोल पर मेकर्स को ताना मारते हुए कहा कि जब आप रामायण की बात करते हैं, तब आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं।

आप यह कहना चाहते हैं कि रामायण के कैरेक्टर को बदलना चाहूंगा, तो लोगों के कान खड़े हो जाएंगे। धर्म के किसी एक कैरेक्टर को बदला जा सकता है क्या? राम जी न राम दिख रहे हैं और न रावण, रावण लग रहा है। बायकॉट करने वाले थप्पड़ मारेंगे। फिल्म देखे बिना फिल्म बायकॉट की बात हो रही है।

मुकेश खन्ना की चेतावनी

सैफ के लुक को खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनके लुक को रावण का न बताकर किसी मुगल शासक जैसा कह कर ट्रोल किया जा रहा है। कैरेक्टर्स को नए तरीके से दिखाने पर मुकेश खन्ना ने कहा कि ये फिल्म नहीं चलने वाली है। 1000 करोड़ खर्च करके रामायण नहीं बन सकती। रामायण उसके मूल्यों, आस्था, लुक और डायलॉग पर बनती है। अगर आप सच में रामायण नहीं आदिपुरुष बनाते जहां चमगादड़ उड़ रहे हैं, तो बात अलग थी। लेकिन आप 10 सिर दिखा देंगे, उसको अलाउद्दीन खिलजी का लुक दे देंगे, तो लोग आप पर हंसेगे ही न। यह अच्छा नहीं है और इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Richa-Ali Reception Pics: कपल की खुशी में शरीक होने पहुंचे विक्की-ऋतिक समेत ये स्टार्स, खूबसूरत तस्वीरें वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.