Adipurush Budget: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का बजट जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, इतने में बन जाएंगी दर्जनों फिल्में
Adipurush Budget आदिपुरुष अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। फिल्म 3डी में भी रिलीज की जाएगी। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म में प ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतजार उनके फैंस ही नहीं, इंडस्ट्री को भी कर रही है। रामायण से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं, जो अजय देवगन के साथ तानाजी- द अनसंग वॉरियर फिल्म बना चुके हैं।
फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर तो लगातार चर्चा में है ही, अब इसके बजट का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और मुंह से यही निकलेगा कि इतने इतने बजट में तो कम बजट की 100 फिल्में बन जाएंगी।
ट्रेड जानकारों के मुताबिक, प्रभास की फिल्म की मेकिंग पर 500 करोड़ का खर्च आएगा। इसकी जानकारी दक्षिण भारतीय फिल्मों के ट्रेड पर नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। यह सिर्फ फिल्म मेकिंग का बजट बताया जाता है। इसमें पब्लिसिटी का बजट शामिल नहीं है।
इस बजट के बाद आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल हो गयी है। कुछ जानकार मानते हैं कि फिल्म के बजट ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों का बजट लगभग 450 करोड़ था।
#Adipurush budget 5️⃣0️⃣0️⃣ cr✅#Prabhas
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 1, 2022
आदिपुरुष माइथोलॉजी जॉनर की फिल्म है। रामायण से प्रेरित फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं, वहीं कृति सेनन सीता बनी हैं। सनी सिंह लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को 3डी में भी रिलीज की तैयारी कर रही है।
आदिपुरुष में उस कालखंड की दुनिया रचने के लिए भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म के स्केल को बड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
View this post on Instagram
आदिपुरुष पहले इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, मगर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए फिल्म ने रास्ता साफ किया और रिलीज पोस्टपोन कर दी। आमिर ने सोशल मीडिया के जरिए आदिपुरुष के मेकर्स और प्रभास का शुक्रिया भी अदा किया था।
प्रभास की इस साल राधे श्याम रिलीज हुई थी। अब सालार रिलीज होगी, जिसे केजीएफ 2 के निर्देशक प्रशांत नील ने निर्देशित किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।