Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोड्यूसर बनेंगी Kriti Sanon, डिजिटल फिल्म को करेंगी फाइनांस, खुद करेंगी एक्ट

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 03:59 PM (IST)

    Adipurush Kriti Sanon Producer आदिपुरुष की एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द एक फिल्म का निर्माण करने वाली है। इस फिल्म में वह एक्ट भी करती नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। वह जल्द फिल्म आदिपुरुष में नजर आनेवाली है।

    Hero Image
    Adipurush Kriti Sanon Producer, Adipurush Kriti Sanon

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Kriti Sanon Producer: इंडियन फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह माता सीता की भूमिका निभा रही है। यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है। इस बीच अब खबर आई है कि कृति सेनन अब प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। वह एक डिजिटल फिल्म का निर्माण करेंगी। इसमें वह एक्ट भी करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन किन फिल्मों में नजर आनेवाली है?

    कृति सेनन के पास फिलहाल शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म है। इसके अलावा, वह द क्रू में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में करीना कपूर और तब्बू की भी अहम भूमिका है। वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गणपत में भी नजर आने वाली है। कृति सेनन से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)

    "कृति सेनन हमेशा से ही फिल्म मेकिंग से जुड़ी विभिन्न चीजों पर काम करना चाहती थी। अब वह खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने में दिलचस्पी रखती हैं। जब उन्होंने इसकी कहानी सुनी। उन्होंने ना सिर्फ इसमें काम करने का मन बनाया बल्कि वह इसका निर्माण भी करना चाहती हैं। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।"

    कृति सेनन को फिल्म इंडस्ट्री में कितने वर्ष पूरे हुए हैं?

    गौरतलब है कि कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अब उन्हें लगता है कि यह सही समय है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़ा किया जाए। इसके पहले, कृति सेनन ने अपनी इस जर्नी पर भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था,

    "मैं बस यही कहना चाहूंगी कि अपने जुनून के बारे में सोचिए। आज मैं एक्टिंग कर रही हूं। यह मेरा जुनून है। जब आप किसी चीज को लेकर जुनूनी होते हैं तो आप इसे कर लेते हैं। आपको ऐसा कभी फील नहीं होता की आप काम कर रहे हैं। यह बहुत जरूरी है। आज मैं भले एक्टर हूं, यह सब जुनून के कारण ही है।"

    फिल्म आदिपुरुष किस पर आधारित है?

    फिल्म आदिपुरुष श्री रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास की अहम भूमिका है। इस फिल्म में उन्होंने माता सीता की भूमिका निभाई है। वहीं, इस फिल्म का निर्माण ओम राउत ने किया है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)