Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: 'किसी भी हीरोइन की तुलना सीता मां से न करें', कृति सेनन का पोस्ट देख यूजर्स का चढ़ा पारा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 04:32 PM (IST)

    Kriti Sanon Trolled कृति सेनन जल्द ही साउथ स्टार प्रभास के अपोजिट फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जिसकी वजह से यूजर्स का पारा चढ़ गया और इस वजह से एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

    Hero Image
    Adipurush Actress Kriti Sanon Faces Backlash for Comparing Herself to Maa Sita/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush: कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ स्टार प्रभास के अपोजिट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। कृति सेनन फिल्म में माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं, तो वहीं प्रभास फिल्म में भगवान राम बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है। लेकिन हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फिल्मी माता सीता के किरदार से जुड़ी एक पोस्ट साझा की, जहां उन्होंने पहली अपने 'जानकी' के किरदार की तस्वीर लगाई, तो वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने अपनी मां की लगाई।

    इन तस्वीरों के साथ कृति ने ऐसा कैप्शन लिखा, जो लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया और एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

    कृति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी तस्वीर

    कृति सेनन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' से उनके किरदार जानकी की है, तो वहीं दूसरी तस्वीर उनकी मां गीता की है। पहली तस्वीर में उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सीता मां-मेरी जानकी' और दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा, 'गीता मां-मेरी जान'।

    हालांकि, उनका ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि वह माता सीता से खुद की तुलना कर रही हैं। यूजर्स ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में खूब खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'प्लीज, आप खुद की तुलना माता सीता से बिल्कुल न करें'।

    ट्रोल्स बोले-पहले रामायण के पांच श्लोक सुना दो

    माता सीता के किरदार में कृति सेनन का जब पहला लुक सामने आया था, तो लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। हालांकि, अब जब उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया, तो लोगों को ये तुलना बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पहले रामायण के पांच श्लोक बिना पढ़े सुना दो"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "किसी भी हीरोइन की तुलना माता सीता से आप मत करिए, वह बहुत ही प्योर हैं"। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप या कोई भी माता सीता और राम का किरदार निभा लें और बड़ी-बड़ी फिल्में बना लें, लेकिन दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता।

    16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'आदिपुरुष'

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। सोमवार को जहां आदिपुरुष की 25 हजार टिकट बिकी थी, तो वहीं मंगलवार को फिल्म की लगभग 39 हजार टिकट बिक चुकी हैं।

    अब तक हिंदी के 3D वर्जन के साथ आदिपुरुष ने 2.80 और वर्ल्डवाइड 3.65 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सैफ अली खान फिल्म में लंकेश की भूमिका निभाएंगे।