Adipurush Dialogues: रिलीज के 12 दिन बाद टूटी 'कुंभकर्ण' की नींद, बोले- 'मैं भी हिंदू हूं'
Adipurush Dialogues आदिपुरुष को रिलीज हुए थिएटर में 12 दिन हो चुके हैं। प्रभास और कृति स्टारर इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है जिसका असर बॉक्स ऑफिस कमाई पर भी पड़ रहा है। अब हाल ही में आदिपुरुष में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने ओम राउत की फिल्म को लेकर बयान दिया और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई।
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ;आदिपुरुष' को लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। रामायण से इंस्पायर इस फिल्म में हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था।
फिल्म के डायलॉग, राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे थे। नेपाल में जहां फिल्म को बैन कर दिया गया था, तो वहीं इलाहाबाद कोर्ट ने भी 'आदिपुरुष' के मेकर्स को फटकार लगाई थी।
अब हाल ही में 'आदिपुरुष' में 'कुंभकर्ण' का किरदार निभाने वाले अभिनेता लवी पजनी ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने पूरा ठीकरा फिल्म के निर्देशक ओम राउत पर फोड़ा है।
आदिपुरुष के 'कुंभकर्ण' ने डायलॉग्स को लेकर अपनी निराशा की व्यक्त
लवी पजनी ने हाल ही में एक मीडिया पोर्टल से की खास बातचीत में कहा कि वह सिर्फ डायरेक्टर के निर्देशों का पालन करते हैं, उनका किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "डायरेक्टर जो भी आपको डायरेक्ट करता है, वो आपको करना पड़ता है, क्योंकि आप एक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए होते हैं।
उस समय पर जब फिल्म बन रही होती है, तो वह अलग-अलग हिस्सों में बनती है। किसी को नहीं पता होता की ऑनस्क्रीन कितना और क्या जाएगा"। कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने कहा, "अगर डायलॉग्स की बात की जाए, तो हर किसी की तरह मुझे भी इससे आपत्ति है, क्योंकि मैं भी हिंदू हूं"।
बढ़ते विवाद के बाद 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने चेंज किये थे डायलॉग्स
16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का जब पहला टीजर सामने आया था, तब ही प्रभास और निर्देशक की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, मेकर्स ने उसके बाद अपना पूरा समय लेकर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। प्रभास और कृति सेनन के लुक को ट्रेलर में देखने के बाद फैंस को अच्छा लगा, उन्हें उम्मीद थी कि 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।
लेकिन जब ये फिल्म थिएटर में आई, तो हनुमान जी द्वारा बोले गए डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इतना ही नहीं लंकापति रावण बने सैफ अली खान के लुक ने भी लोगों को निराश किया था।
फिल्म देखने के बाद ओम राउत और फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर पर लोगों का गुस्सा फूटा था। बढ़ते विवाद के बाद फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग्स में बदलाव हुआ, लेकिन उसके बाद भी फिल्म पर काफी विवाद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।