Sunny Leone On College Admission : कोलकाता के कॉलेज में सनी लियोनी का आया नाम, दिया मजेदार रिएक्शन
Sunny Leone On College Admission सनी लियोनी को जब मेरिट लिस्ट के बारे में पता चला तो वह भी इसपर अपनी हंसी नहीं रोक पाई।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी ने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए पहली सूची में नाम आने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की हैl उन्होंने मस्ती में लिखा है कि वह अगले साल सेमिस्टर में होंगी और उन्हें आशा है कि फैंस उनकी क्लास में होंगेl दरअसल कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) में प्रवेश के लिए पहली सूची में सनी लियोनी का नाम आया है। इसमें उन्हें 12 बोर्ड की परीक्षा के चार विषयों में 400 में से 400 अंक भी आने की बात कही गई हैl इसमें नाम के साथ एक एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी दिया गया है।
जब सनी लियोनी को जब मेरिट लिस्ट के बारे में पता चला तो वह भी इसपर अपनी हंसी नहीं रोक पाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कॉलेज में अगले सेमिस्टर में आप सभी को मिलती हूं!!! आशा है कि आप मेरी कक्षा में होंगे।;)' कॉलेज के एक अधिकारी ने इसे 'शरारत' बताया है।
उन्होंने कहा, 'यह शरारत भरा कार्य है क्योंकि किसी ने जानबूझकर एक गलत आवेदन दिया है, जिसमें सनी लियोनी का नाम लिखा है। हमने प्रवेश विभाग से इसे ठीक करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।' यह पहली बार नहीं है जब सनी लियोनी ने किसी मेरिट लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। पिछले साल भी वह बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में जूनियर इंजीनियर पद के लिए मसौदा सूची में 'टॉप’ कर चुकी है। उम्मीदवार ने 98.5 अंकों के स्कोर के साथ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा सीट पर दावा किया था।
See you all in college next semester!!! Hope your in my class ;) 😆😜
— sunnyleone (@SunnyLeone) August 28, 2020
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने ट्वीट किया था, 'हाहा, मुझे बहुत खुशी है कि अन्य लोगों ने भी इतना अच्छा स्कोर किया है !!!!!' हालांकि बिहार के संयुक्त सचिव (प्रबंधन) ने बाद में कहा था कि उम्मीदवार फर्जी था। उन्होंने कहा, 'हां, हमें सनी लियोनी के नाम के साथ एक पद के लिए एक आवेदन मिला है, जिनके पिता का नाम लियोना लियोनी है और उनका जन्म 13 मई 1991 को हुआ है। वह 98.5 अंकों के साथ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करने का भी दावा करती हैं। हालांकि हम यह पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि यह उम्मीदवार का आवेदन वास्तविक है या नहीं। प्रमाण पत्र और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।'
View this post on Instagram
सनी फिलहाल अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में हैं। भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन हटने के बाद उन्होंने अपने पति डैनियल वेबर और बच्चों निशा, नूह और अशर के साथ अमेरिका के लिए उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका परिवार अमेरिका में सुरक्षित रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।