शिल्पा शेट्टी जमीन पर लोट-लोटकर नाचती आईं नजर, डांस देख छूट जाएगी आपकी हंसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी योगा और जिम की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब शिल्पा शेट्टी ने जिम का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस शिल्पा अपने फैंस को सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि रियल लाइफ में भी एंटरटेन करती हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जमीन पर पड़ी है और फिल्म 'देवदास' के गाने 'मार डाला' पर डांस करती नजर आ रही हैं।
शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह थककर चूर हैं और जमीन पर निढाल पड़ी हुई हैं। जिसे देखकर यह समझा जा सकता है कि आज एक्ट्रेस ने टफ वर्कआउट किया है, जिससे उनकी यह हालत हो गई है। वीडियो में आगे अपनी हालत को बयां करते हुइ शिल्पा ने फर्श पर लोट-लोटकर 'मार डाला' सॉन्ग पर डांस भी किया। शिल्पा का यह वीडियो इतना फनी है कि किसी की भी हंसी छूट जाए। वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और जमकर लाइक्स और कंमेंट्स मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज का फिटनेस सेशन उतना ही लंबा था जितना जनवरी 2022 का महीना। महीने के अंत की प्रेरणा चटाई पर लेटने और आने वाले नए महीने के लिए मानसिक रूप से खुद को तैयार करने के बारे में है। लेकिन हां, इस तरह के कई और दिन मेरे पास हैं। केवल एक चीज जो मुझे प्रेरित करती है वह है 'आपका प्यार.' और फिर, मैं दोबारा से इस पर जुट गई हूं।'
आगे शिल्पा ने फैंस से भी उनके बारे में पूछा और लिखा, 'आप सभी का क्या...आप सभी के लिए जनवरी कैसी रही? मुझे कमेंट में बताएं, लेकिन तब तक... स्वस्थ रहो, मस्त रहो!'
बता दें कि शिल्पा शेट्टी एक फिटनेस फ्रीक है और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी योगा और जिम की तस्वीरें शेयर करती है। इसके अलावा वह मंडे मोटिवेशन के तौर पर भी वीडियो शेयर करती हैं। शिल्पा का यह लेटेस्ट वीडियो उनके मंडे मोटिवेशन का ही पार्ट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।