Hrithik Roshan को रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने बताया, 'माई लव', रिश्ते पर 'मुहर' की खबरें तेज
Hrithik Roshan Saba Azad Love Story ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से 2014 में तलाक ले लिया हैl इसके पहले ऋतिक रोशन को सबा आजाद के अलावा सुजैन खान के साथ गोवा में पार्टी करते हुए देखा गया थाl सुजैन खान इन दिनों अर्सलान गोली को डेट कर रही हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl Hrithik Roshan Saba Azad Love Story: ऋतिक रोशन अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ रुमर्ड अफेयर को लेकर काफी खबरों में हैl अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के साथ अफेयर का भी खुलासा किया हैl इस पर ऋतिक रोशन के अलावा उनके परिवार वालों ने भी उन्हें बधाई दी हैl
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं
अभिनेता ऋतिक रोशन और सबा आजाद को लेकर खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl अब सोशल मीडिया पर दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl सबा ने इंस्टाग्राम पर अपने आगामी प्रोजेक्ट मिनिमम के बारे में बताया हैl यह एक इमीग्रेंट इंडियन पर आधारित ड्रामा होगीl इसपर ऋतिक रोशन ने भी प्रतिक्रिया दी हैl इस फिल्म का निर्देशन रोमाना मौला करेंगीl वहीं मिनिमम में सबा के अलावा गीतांजलि कुलकर्णी और नमित दास भी होंगेl
View this post on Instagram
'मोन अमोर को इंग्लिश में माई लव कहते हैं'
सबा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी अगली फिल्म इन सभी के साथ हैl इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl यह फिल्म बेल्जियम में शूट होगीl इसका निर्माण शिलादित्य बोरा और राधिका लावू ने मिलकर किया हैंl यह फिल्म जून 2022 में फ्लोर पर जाएगीl यह एक इंटरनेशनल ड्रामा होगीl यह रूमाना मौला का भी डेब्यू होगाl ऋतिक रोशन ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'यू आर गोना किल थिसl' ऋतिक रोशन की पोस्ट पर सबा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'फिंगर क्रॉसड मोन अमोरl' मोन अमोर को इंग्लिश में माई लव कहते हैंl
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया था
ऋतिक रोशन की आंटी खान कंचन रोशन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने सबा को बधाई दी हैl इसके अलावा उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की हैl ऋतिक की कजिन पशमीना रोशन ने भी कमेंट किया हैl ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई में डिनर डेट में देखें जाने के बाद अफेयर की खबरें वायरल हुई थीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।