Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेखा रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं छोटी बहन के साथ, दोनों को एक साथ देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2020 03:16 PM (IST)

    एक्ट्रेस रेखा हाल ही में रिक्कू राकेश नाथ की बेटी दक्षिणा नाथ की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं। यह वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ।

    रेखा रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं छोटी बहन के साथ, दोनों को एक साथ देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा जिस भी इवेंट में शिरकत करती हैं वहां मौजूद हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक जाती हैं। वह हमेशा ही अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। आज भी रेखा के फैंस उनके स्टाइल को कॉपी करना पसंद करते हैं। वह लंबे समय से फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन वह अक्सर इवेंट में जरूर नजर आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कहना गलत नहीं होगा कि रेखा काफी सोशल हैं। आए दिन रेखा की कई लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में रेखा की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में रेखा के साथ उनकी बहन भी नजर आईं जो लुक में काफी हद तक रेखा की तरह नजर आ रही थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    AwWw😍 Lovely moments about the wedding reception of Dakshina and Amit💞💃 . . . #rekha #rekhaji #amitabhbachchan #salmankhan #shahrukhkhan #ranbirkapoor #ranveersingh #akshaykumar #kartikaaryan #hrithikroshan #deepikapadukone #priyankachopra #katrinakaif #aliabhatt #madhuridixit #sridevi #bollywood #bollywoodactress #actress #oldbollywood #bollywoodstyle #indian #industry #lovely #diva #wedding #weddingreception #tiktokindia#رکا #rekhathelegendarylover @amitabhbachchan @viralbhayani @bollywoodpap

    A post shared by REKHA JI (@rekha_the_legendary_lover) on

    एक्ट्रेस रेखा हाल ही में रिक्कू राकेश नाथ की बेटी दक्षिणा नाथ की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं। यह वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ। रिसेप्शन में रेखा के साथ उनकी छोटी बहन राधा उस्मान सईद भी पहुंची। रिसेप्शन से सामने आए वीडियो में रेखा और उनकी बहन राधा एक का स्टाइल एक जैसा दिख रहा है। इन दोनों बहने के स्टाइल और ब्यूटी देखकर वहीं मौजूद सभी हैरान रह गए। दोनों ने लगभग एक जैसा ही लुक अपनाया था।

    बता दें कि रिसेप्शन में रेखा पिंक कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहने दिख रही हैं। उन्होंने कानों में गोल्डन और व्हाइट कलर के खूबसूरत झुमके पहने और मांग टीका लगाया व गले में नेकलेस पहने हुए हैं। इसके साथ लाल रंग की लिपस्टिक व छोटी बिंदी लगाए दिखीं। इसके साथ उन्होंने बन बनाया और उसमें गजरा लगाया। वहीं उनकी बहन राधा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। इस दौरान दोनों बहनें बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner