Rakhi Sawant का डिजिटल डेब्यू, 'तवायफ बाजार ए हुस्न' की शूटिंग की शुरू, देखें वीडियो
राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीl बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर्स नजर आई थीl उनकी कॉमेडी काफी पसंद की गई थीl राखी सावंत ने यह भी कहा कि उन्हें पति रितेश के साथ शो पर आने के लिए कई प्रस्ताव मिल रहे हैंl

नई दिल्ली जेएनएनl राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज तवायफ बाजार ए हुस्न की झलक शेयर की हैl इसके साथ ही वह अपना डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैंl राखी सावंत बिग बॉस 14 में हाल ही में नजर आई थीl उन्होंने 14 लाख रुपए की राशि लेकर यह शो छोड़ दिया थाl इसके अलावा वह फाइनलिस्ट भी बनी थीl
अब राखी सावंत ने आगामी प्रोजेक्ट तवायफ बाजार ए हुस्न की शूटिंग शुरू कर दी हैl इसके जरिये वह डिजिटल डेब्यू भी कर रही हैl उन्होंने इसकी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl इसका निर्देशन मरुख मिर्जा कर रहे हैंl वीडियो के शुरुआत में राखी सावंत सोफा पर बैठी हुई हैl उनके आगे एक टेबल रखा हुआ हैl राखी सावंत ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैंl
View this post on Instagram
राखी कह रही है, 'क्या कर रही हो तुम, पागल हो गई हो, नजर लग जाएगीl' वीडियो में उनपर नोट उड़ाए जा रहे हैं, जिन्हें वह उठा रही हैंl इसके बाद निर्देशक कट कहते हुए नजर आ रहे हैंl वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा, 'मेरी नई सीरीज तवायफ बाजार ए हुस्न की शूटिंग कर रही हूंl इसका निर्देशन मरूख मिर्जा कर रहे हैंl' मरुख ने इससे पहले कई फिल्मों का निर्देशन किया हैl इसमें माशूक, यारा दिलदारा और मिसाल शामिल हैl
View this post on Instagram
राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन में नजर आई थीl इसके बाद वह बतौर चैलेंजर्स बिग बॉस 14 में नजर आई थीl उनकी कॉमेडी काफी पसंद की गई थीl राखी सावंत ने यह भी कहा कि उन्हें पति रितेश के साथ शो पर आने के लिए कई प्रस्ताव मिल रहे हैंl राखी सावंत ने हाल ही में अपने बचपन की फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थी। दरअसल राखी सावंत के पति को आजतक किसी ने देखा नहीं हैंl इसके चलते उनकी बातों पर विश्वास करना लोगों को कठिन लग रहा हैंl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।